Home MORE इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2025 नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों का परिणाम घोषित

इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2025 नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों का परिणाम घोषित

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

संघ लोक सेवा आयोग के परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें:

सतपुड़ा एक्सप्रेस दिल्ली:संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अगस्त, 2025 में आयोजित इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2025 के लिखित भाग और अक्तुबर-नवम्बर 2025 में आयोजित व्‍यक्तित्‍व परीक्षण हेतु लिए गए साक्षात्‍कारों के परिणामों के आधार पर, संबंधित मंत्रालयों/विभागों में विभिन्‍न सेवाओं/पदों पर नियुक्ति के लिए योग्‍यताक्रम में अनुशंसित किए गए उम्‍मीदवारों की सूची निम्‍नानुसार है I

2. विभिन्‍न विषयों के अंतर्गत नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या निम्‍नानुसार है :-

विषयनियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या
कुलसामान्यई डब्ल्यू एसअन्‍य पिछड़ा वर्गअनु.जातिअनु. जनजाति
सिविल इंजीनियरी202(08 बेंचमार्क विकलांगता-1 तथा 07 बेंचमार्क विकलांगता-3 उम्मीदवारो सहित)7826542618
यांत्रिक इंजीनियरी61(02 बेंचमार्क विकलांगता-1 तथा 01 बेंचमार्क विकलांगता-3 उम्मीदवारो सहित)2205211003
वि़द्युत इंजीनियरी79$(03 बेंचमार्क विकलांगता-1 उम्मीदवारो सहित)3010211206
इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी 116(05 बेंचमार्क विकलांगता-1 सहित)3809372012
कुल458(18 बेंचमार्क विकलांगता-1 तथा 08 बेंचमार्क विकलांगता-3 उम्मीदवारो सहित)168501336839
 विद्युत इंजिनीरिंग में बेंचमार्क विकलांगता-3 के उम्मीदवार के उप्लब्ध ना होने की वजह से 01 बेंचमार्क विकलांगता-3 कीं बैकलोग रिक्ति बेंचमार्क विकलांगता-1 के उम्मीदवार से बदलकर भर दी गयी है 

3. मौजूदा नियमों और रिक्तियों की संख्‍या के अनुसार ही नियुक्तियां की जाएंगी। विभिन्‍न सेवाओं/पदों में उम्‍मीदवारों का आबंटन उनके द्वारा प्राप्‍त रैंक और दी गई वरीयता के अनुसार किया जाएगा।

4. समूह ‘क’/’ख’ सेवाओं/पदों के लिए सरकार द्वारा रिपोर्ट की गई रिक्तियां, जो भरी जानी हैं, की संख्‍या निम्‍नानुसार है :-

विषयरिक्तियां
कुलसामान्यई डब्ल्यू एसअन्‍य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति
सिविल इंजीनियरी251 (08 बेंचमार्क विकलांगता-1 और 07 बेंचमार्क विकलांगता-3 रिक्तियों सहित)12726542618
यांत्रिक इंजीनियरी072 (02 बेंचमार्क विकलांगता-1 और 01 बेंचमार्क विकलांगता-3 रिक्तियों सहित)3305211003
विद्युत इंजीनियरी097 (02 बेंचमार्क विकलांगता-1 और 02 बेंचमार्क विकलांगता-3 रिक्तियों सहित)4810211206
इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी134 (05 बेंचमार्क विकलांगता-1, 01 बेंचमार्क विकलांगता-3 और 01 बेंचमार्क विकलांगता-5 रिक्तियों सहित)5609372012
 कुल554 (17 बेंचमार्क विकलांगता-1, 11 बेंचमार्क विकलांगता-3 और 01 बेंचमार्क विकलांगता-5 रिक्तियों सहित)264501336839

5. निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले 102 अनुशंसित उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है:-

सिविल इंजीनियरी (कुल 45)

01000230100218010028405007480500780
05010940501238060042208004450801433
08014450802452080323908037280805085
08051840805246080546608059860806116
08061600806630100007210001621000522
10005651002746110204112006941300650
13006761500352150035915005891501145
16000181900031260075935001533600083
41002554900566490086051001685400062

यांत्रिक इंजीनियरी (कुल 13)

01010780402327050248705030370807351
08089300809349080961608098861301264
150316936001045000336  

विद्युत इंजीनियरी (कुल 20)

04029550403208050384005040490601995
06020410809998081062408114450811587
08121110812328081248708125471006033
10065521103947260368748002195101315

इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी (कुल 24)

01016650202584030276803031440504728
05047870813050081317108141010814212
08144540814743081474708147801007412
10076721104746120264012027511401366
1800409260490037000435101888 

6. इंजीनियरी सेवा परीक्षा नियमावली, 2025 के नियम 13 (iv) और (v)  के अनुसार, आयोग द्वारा प्रत्‍येक विषय के उम्‍मीदवारों की समेकित आरक्षित सूची निम्‍नानुसार तैयार की जाती है :-

विषयआरक्षित सूची में उम्मीदवारों की संख्‍या
सामान्यई डब्ल्यू एसअन्‍य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिकुल
सिविल इंजीनियरी490935010498
यांत्रिक इंजीनियरी1101090122
विद्युत इंजीनियरी17140334
इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी1602130132
कुल9312710208186

7.  संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट एक‘सुविधा काउंटर’स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं. 011-23385271 और 011-23381125 पर कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं । परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्‍ध होंगे। परिणाम के घोषित होने की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर अंक-पत्र वेबसाइट पर उपलब्‍ध करा दिए जाएंगे।

परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें:

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें