Home MORE मोहगांव के छत्रापुर में जुआ पकड़ाया, चार आरोपी गिरफ्तार

मोहगांव के छत्रापुर में जुआ पकड़ाया, चार आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

11,350 रूपये नगद सहित ताश के पत्ते व अन्य सामग्री जप्त

सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुर्णा/सौसर — जिला मुख्यालय में आयोजित कांग्रेस की किसान आक्रोश रैली के दौरान मोहगांव क्षेत्र में अवैध जुए के संचालन के आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। सौसर विधायक विजय चौरे द्वारा मंच से लगाए गए आरोपों के बाद शाम होते ही जिला पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कणेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन में मोहगांव थाना प्रभारी अमित दानी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामार कार्रवाई की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्रापुर के समीप तेलंगाना पहाड़ी पर घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।पुलिस ने मौके से 11,350 रूपये नगद, ताश के पत्ते, टॉर्च सहित अन्य सामग्री जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में सतीश नासरे, दुर्गेश बावनकर, मारुति तायवाडे एवं विक्की भूते शामिल हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया गया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें