सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण इकाई छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश पैकेज क्रमांक MP07MTN261 बोरदाई खुर्द से सुहागी 2.64 किलोमीटर लंबाई की सड़क में डामरी कृत बी. टी रिन्यूवल का कार्य गुणवत्ताहीन किया जा रहा है ग्राम वासियों ने गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत महाप्रबंधक कविता पटवा से की थी किंतु GM कविता पटवा के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिससे ठेकेदार के हौसले और बुलंद हो गए GM कविता पटवा के कृपा पात्र ठेकेदार खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है डामर करने के पूर्व ना तो सरफेस की सफाई की गई ना ही सही मापदंड के अनुसार टेक कोड डाला जा रहा है डामर भी सही अनुपात में नहीं मिलाया जा रहा है ।
सड़क निर्माण कार्य के साथ ही जगह-जगह से उखड़ रही है एक हफ्ते में ही सड़क में किया गया बी टी रिन्यूअल चप्पल से उखड़ रहा है।सड़क बनाते समय मौके पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया परंतु विभाग के अधिकारी ने ठेकेदार पर मेहरबानी दिखाते हुए आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की।सड़क तीन दिन में सेट हो जाएगी ऐसा बोलकर गुमराह किया जा रहा है।
MPRRDA छिंदवाड़ा में ज़ारी हैं भ्रष्टाचार, 24घंटे में उखड़ी सड़क….















