सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।शालेय शिक्षा विभाग वार्षिक खेल कैलेण्डर के अनुसार राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयु वर्ग 17 (बालक) का माननीय कलेक्टर महोदय हरेन्द्र नारायन के निर्देशन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी जी. एस. बघेल के मार्गदर्शन तथा संदीप शर्मा आॅब्जर्वर, लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल की उपस्थिति में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में 10 संभाग के 160 खिलाड़ी सहभागिता कर रहे हैं।
जिला क्रीड़ा अधिकारी, छिंदवाड़ा प्रतापसिंह इवनाती ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन दिनांक 03/12/2025 को (1) इंदिरा गांधी क्रिकेट ग्राउंड छिंदवाड़ा में पहला मैच सागर संभाग और उज्जैन संभाग के बीच खेला गया जिसमें सागर संभाग 07 विकेट से विजयी रहा, इसमें मेन आॅफ द मैच शौर्य खरे को 60 रन बनाने पर दिया गया। दूसरा मैच भोपाल संभाग और इंदौर संभाग के बीच खेला गया जिसमें इंदौर संभाग 07 विकेट से विजयी रहा, इसमें मेन आॅफ द मैच जय जिराती को 54 रन बनाकर 02 विकेट लेने पर दिया गया।
(2) लाल ग्राउण्ड डेनियलसन हायर सेकेण्डरी स्कूल छिंदवाड़ा के मैदान में पहला मैच रीवा संभाग और ग्वालियर संभाग के बीच खेला गया जिसमें रीवा संभाग 08 रनों से विजयी रहा, इसमें मेन आॅफ द मैच नीरज सिंह को 42 रन बनाकर 02 विकेट लेने पर दिया गया। दूसरा मैच सागर संभाग और शहडोल संभाग के बीच खेला गया जिसमें सागर संभाग 34 रन से विजयी रहा, इसमें मेन आॅफ द मैच आकर्ष विश्वकर्मा को 37 रन बनाकर 01 विकेट लेने पर दिया गया।
(3) शासकीय पी.एम.श्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय, छिन्दवाड़ा के मैदान में पहला मैच भोपाल संभाग और नर्मदापुरम संभाग के बीच खेला गया जिसमें नर्मदापुरम संभाग 40 रनों से विजयी रहा, इसमें मेन आॅफ द मैच जय रघुवंशी को 54 गेंदों पर 109 रन बनाने पर दिया गया। दूसरा मैच उज्जैन संभाग और जनजातीय कार्यविभाग संभाग के बीच खेला गया जिसमें जनजातीय कार्यविभाग संभाग 01 विकेट से विजयी रहा, इसमें मेन आॅफ द मैच जय लवानी को 06 विकेट लेने पर दिया गया। जिसमें दिनांक 04 दिसंबर को खेले जाने वाले मैचों में पहला मैच जनजातीय कार्यविभाग और जबलपुर के बीच एवं दूसरा मैच ग्रुप A1 की विजेता ग्रुप B2 की विजेता के साथ इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में, खेला जायेगा।तथा लाल ग्राउंड मैदान में पहला मैच ग्वालियर और नर्मदापुरम् के बीच एवं ग्रुप B1 विजेता ग्रुप A2 विजेता के मध्य खेला जायेगा।
इस पूरे आयोजन के दौरान पी. एल. मेश्राम, सहायक संचालक शिक्षा, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य दिलीप कुमार ढोके, सी. के. खादीकर, सुनील नासेरी, एम. पी. चैरिया, रविन्द्रसिंह ठाकुर, मुकेश माथरे, राजेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे एवं आयोजन में सेवानिवृत्त डी.के.राय समेत समस्त खेल शिक्षक आशालता माहुले, आनंद गिरिपुंजे, योगेश चैरिया, महेश डोंगरे, युवराज डोंगरे, वसीम खान, राशिद खान, असलम खान, मुकेश कुरमेती, रेवाराम बनवारी, वर्षा जाधव, उर्मिला उपाध्याय, नूतन बारस्कर, रामभरोस उइके, रमेश राजपूत, भूपेन्द्र ठाकरे, नंदकिशोर बेलवंशी, विशाल करमरकर, शैलेष करमरकर, अजाबराव वानखेड़े, रीतेश लाल, मोहित गोहिया, ईरानशाह मसराम, शेख इद्रिश खान, श्रांत चंदेल मोहसिन खान आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।















