Home SPORTS पांढुर्णा जिले के खिलाड़ी मंगेश यादव का आईपीएल में चयन

पांढुर्णा जिले के खिलाड़ी मंगेश यादव का आईपीएल में चयन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सौसर विधानसभा के बोरगांव (रेमंड) के बेटे को आरसीबी ने ऑक्शन में 5.20 करोड़ में खरीदा पांढुर्णा

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। – संतरांचल के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी मंगेश यादव को हाल ही में संपन्न हुए IPL ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 5 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदकर चयनित किया। इस खबर ने पूरे जिले पांढुर्णा जिले सहित छिंदवाड़ा/पांढुर्णा लोकसभा क्षेत्र का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

जिले में स्थानीय क्रिकेट खेल के अलावा छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान छिंदवाड़ा से अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत करने के बाद अपने हुनर के दम पर मंगेश यादव कड़ी मेहनत, अनुशासन और जुनून के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। इस चयन में सबसे खास बात यह रही कि मंगेश की पारिवारिक पृष्ठ भूमि एक साधारण परिवार की रही। एक ट्रक ड्राइवर के बेटे का राष्ट्रीय मंच तक पहुँचना सभी युवाओ के लिए एक मिसाल है।आईपीएल में चयनित होने पर सभी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मंगेश यादव, उनके माता-पिता, कोच और जिला क्रिकेट संघ को बधाईया दी है।

सांसद विवेक बंटी साहू,पूर्व राज्यमंत्री नानाभाऊ मोहोड, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप मोहोड़, सौसर विधायक विजय चौरे , पांढुर्णा विधायक निलेश उईके, पूर्व विधायक अजय चौरे, पूर्व विधायक सुरेश झलके, पूर्व विधायक जतन उईके, जनपद अध्यक्ष लता सिंह तुमडाम , जनपद उपाध्यक्ष भीमराव वालके, सौसर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेखा इंदरचंद डागा, पूर्व विधायक रामराव महाले, पूर्व निगम मंडल उपाध्यक्ष संतोष जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वैशाली महाले, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र परमार, मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी, संभाग अध्यक्ष राम ठाकरे, जिला अध्यक्ष गौरव बावनकर, बोरगांव सरपंच पंकज दातरकर, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सुनील जुननकर, संघ के चयनकर्ता मनोज गुड़धे , उपाध्यक्ष हरीश गायधने, महेश बावने आदि ने बधाईयां पोषित की है और इस युवा खिलाड़ी के उज्वल भविष्य की कामना की है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें