Home SPORTS वीरू 11 ने जीता पांढुर्णा प्रीमियर लीग सीजन-3(

वीरू 11 ने जीता पांढुर्णा प्रीमियर लीग सीजन-3(

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुर्णा — स्थानीय एमपीएल मैदान पर सादगी एवं गरिमापूर्ण वातावरण में आयोजित पांढुर्णा प्रीमियर लीग (पीपीएल) सीजन-3 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन रविवार 21 दिसंबर को हुआ। 17 दिसंबर से प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वीरू 11 क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्याम होंडा क्लब को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपीएल 2025 में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। रविवार को दो सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में वीरू 11 और बाजीराव टाइटंस आमने-सामने रहे। टॉस जीतकर बाजीराव टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 74 रन बनाए, जिसमें आशीष राऊत ने शानदार 50 रनों की पारी खेली। जवाब में वीरू 11 ने लक्ष्य को 7.2 ओवर में हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल श्याम होंडा क्लब और मुका बाबा क्लब तिगांव के बीच खेला गया। श्याम होंडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुका बाबा क्लब 12 रन से मुकाबला हार गया।रोमांचक रहा फाइनल मुकाबलाफाइनल मैच में श्याम होंडा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीरू 11 टीम ने आक्रामक शुरुआत की और पहले ओवर में ही छह चौके जड़कर दबाव बना दिया। मुकाबला अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक पहुंचा, जहां छक्के के साथ वीरू 11 ने जीत दर्ज कर ली। फाइनल मैच में सरफराज (सन्नी) शाह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शाहिद खान को मैन ऑफ द सीरीज तथा बाजीराव टाइटंस के आशीष राऊत को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार मिला।पुरस्कार वितरण समारोह में वीरू 11 के ऑनर वीरेंद्र देशमुख एवं कप्तान शाहिद खान ने विजेता ट्रॉफी के साथ 41 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की। उपविजेता श्याम होंडा क्लब को ट्रॉफी सहित 25 हजार रुपये प्रदान किए गए। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अधिवक्ता वैशाली महाले, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उज्जवल सिंह चौहान एवं नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें