–विशाल किसान बचाओ आंदोलन में जमकर गरजे नकुलनाथ-किसान मांग रहा अपना अधिकार फिर क्यों चुप है भाजपा सरकार
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- चौरई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित विशाल किसान बचाओ आंदोलन में जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ जमकर गरजे। चौरई कम्यूनिटी हाल के सामने मेन रोड पर आयोजित इस आंदोलन में चौरई विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसानों ने शामिल होकर भाजपा सरकार का खुला विरोध किया।माननीय नकुलनाथ ने उपस्थित अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इसके पहले भी कांग्रेस ने किसान बचाओ आंदोलन किया, तब प्रदेश की गूंगी, बहरी सरकार तक हमारी आवाज पहुंची और उन्होंने खाद की आपूर्ति में सुधार किया।
खाद की कालाबाजारी को भाजपा के लोगों ने धंधा बना लिया है, इसीलिये खाद का संकट हो रहा। 2400 रुपए प्रति क्विंटल के दाम से मक्का खरीदने का वादा भाजपा सरकार ने किया था, मैं पूछता हूं ये भाजपा का वादा था या सांझा। कल छिन्दवाड़ा की कुसमेली मंडी में आंदोलन के दौरान मैंने मंडी में पहुंचकर किसान भाइयों से चर्चा की, उनकी आंखों में आंसू थे, क्योंकि उनकी उपज का मूल्य केवल 1200 से 1400 रुपए क्विंटल दिया जा रहा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं और वादों से अब काम नहीं चलेगा, किसान भाइयों को उनकी उपज का देना होगा पूरा दाम।

किसान मांग रहा अपना अधिकार:- आयोजित आंदोलन को सम्बोधित करते हुए श्री नाथ ने आगे कहा कि किसान अपना अधिकार मांग रहा है फिर भाजपा सरकार क्यों चुप है। उन्होंने मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उनकी घोषणा याद दिलाते हुए कहा कि रामनवमीं के दिन डूब क्षेत्र के किसानों को 4 गुना मुआवजा देने की घोषणा का क्या हुआ? श्री नाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि कब 4 गुना मुआवजा दिया जाएगा? बिना किसी कागजी खानापूर्ति के गन्ना का दाम 400 रुपए प्रति क्विंटल से खरीदी करने की मांग उठाई साथ यह चेतावनी भी दी कि किसान भाइयों को लेकर की गई सम्पूर्ण घोषणाओं और वादों को तत्काल पूरा करें अन्यथा अगला आंदोलन इससे बड़ा होगा।
चौरई विधायक सुजीत चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा का “झूठ सबसे मजबूत” है, क्योंकि इसके एक नहीं अपितु अनेक उदाहरण है। किसानों से मक्का की खरीदी पर झूठ, युवाओं के रोजगार पर झूठ, खाद, बीज और बिजली पर झूठ। भाजपा झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने क्षेत्र में नहरों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि अविलम्ब नहरों की सफाई कर उनमें पानी छोड़ा जाए साथ ही जिन क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच रहा है वहां भी पानी पहुंचाने की दिशा में ठोस कार्य किए जाएं। चौरई मंडी परिसर में व्याप्त अव्यवस्था की ओर स्थानीय प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया।
आयोजित आंदोलन को पांढुर्ना विधायक निलेश उइके ने भी सम्बोधित किया। आंदोलन उपरांत कांग्रेस ने अपनी मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा। आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे, गोविंद राय, तीरथ ठाकुर, पृथ्वीराज ठाकुर, पृथ्वीराज रघुवंशी, प्रमेन्द्र साहू, राजेन्द्र पटेल, लेखराम पटेल, शहीद मंसूरी, दिनेश सोनी, अंकित पांडे सहित युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई व सेवादल के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण सहित हजारों की संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।

कांग्रेस ने किसान हित में की यह मांग:- .मक्का उपज को 3000 हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम से खरीदा जाए।
.डीएपी, एनपीके (12:32:16) यूरिया की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा व समय पर की जाए।
.खाद विक्रय के डबल लॉक केन्द्रों में पटवारी द्वारा खसरे व पावती की सत्यापित प्रति मांगी जा रही है जो पूर्णत: अनैतिक है उस पर रोक लगाएं।
.सिंचाई हेतु बिजली आपूर्ति लगातार 24 घण्टे प्रदान करने, बिजली ट्रांसफार्मर के खराब होने पर तत्काल बदला जाए। रात्रिकालीन की बजाए पूरे समय दिन में ही बिजली सप्लाई दी जाए।
.माचागोरा जलाशय की जमुनिया माइक्रो इरीगेशन परियोजना जिसमें 2018 तक स्प्रिंकलर से पानी उपलब्ध कराना था, आज तक अपूर्ण है, तत्काल सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
.पेंच माइक्रो-1 परियोजना जिसमें लगभग 2 गांव लाभांवित होंगे, उसका काम तत्काल युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए। ताकि इन क्षेत्रों में भी किसान भाइयों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सके।
.देवरीमाल, कुरचाढ़ाना के मध्य नहर का काम रूका हुआ है, उसे शीघ्र प्रारंभ किया जाए। जिससे आगे के चार-पांच ग्रामों को पानी मिल सके।
.डूब क्षेत्र प्रभावित ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, वहां तुरंत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए।
.चांद क्षेत्र में नहर के दाएं तट पर नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। .वन्य प्राणी की वजह से होने वाली क्षति की पूर्ति 25 लाख रुपए दी जाए।
कमलनाथ ने किसानों की स्थिति पर जताई चिंता-कांग्रेसजन ने ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर किया भव्य स्वागत

छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन हुआ। आगमन उपरांत मीडिया से चर्चा में उन्होंने फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलने और खाद के लिए किसानों के परेशान होने पर चिंता जताई।ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उपस्थित मीडिया के साथियों ने प्रश्न किया कि मक्का उपज का लगातार दाम गिर रहा है। किसान खाद के लिए कतार में खड़ा है। प्रत्युत्तर में श्री नाथ ने कहा कि यह बड़े ही दुर्भाग्य का विषय है। अर्थव्यवस्था में 70 फीसदी योगदान कृषि क्षेत्र का है, बावजूद इसके सरकार इस क्षेत्र की अनदेखी कर रही। कृषि आधारित कार्यों से जुड़कर लोग रोजगार भी पाते हैं, किन्तु यह तभी संभव है जब जिले, प्रदेश व देश का किसान सक्षम होगा। किसान सक्षम होगा तभी गांव से लेकर शहर तक के बाजार में रौनक आएगी। श्री नाथ ने आगे कहा कि वर्तमान में किसानों की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि उनकी उपज को उचित दाम नहीं मिल रहा। कांग्रेस आगे भी किसानहित में सतत रूप से आंदोलन करती रहेगी।

कमलनाथ व नकुलनाथ के प्रयासों से प्रशिक्षत होंगे पचास युवा-अशोक लीलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से प्राप्त होगा नि:शुल्क प्रशिक्षण छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के अथक व सतत प्रयासों से एक बार फिर जिले के आधा सैकड़ा युवाओं को नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त होगा। समस्त चयनित युवाओं ने नकुलनाथ से भेंट कर आभार व्यक्त किया।संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा के 50 युवाओं का चयन अशोक लीलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए हुआ है। समस्त युवाओं को माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के प्रयासों से नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस आवासीय प्रशिक्षण में उनका रहना व खाना सबकुछ नि:शुल्क होगा। इस दौरान उन्हें उच्च कोटि वाहन संचालन के साथ ही यातायात के नियमों से भी अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण पश्चात सभी को प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। विदित हो कि कमलनाथ एवं नकुलनाथ के प्रयासों से जिले के युवाओं को शिक्षण, प्रशिक्षण के साथ ही रोजगार के अवसर भी सतत रूप से प्रदान किए जाते हैं।
नेताद्वय के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले के युवा देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी नामी कम्पनियों में कार्य कर रहे हैं। नकुलनाथ ने आईटी कंपनी में चयनितों को सौपें चयन पत्रदेश की नामी आईटी कंपनी एचसीएल में टेक बी प्रोग्राम हेतु चयनित एवं बेंगलुरू स्थित आईटी कंपनी में चयनित विद्यार्थियों को पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ जी ने निज निवास शिकारपुर में चयन पत्र प्रदान किए। उन्होंने युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु द्वारा आयोजित एवं सोनी कंप्यूटर एजुकेशन गुलाबरा में इनफ़ोसिस फाउंडेशन द्वारा स्पांसर निशुल्क यूएनएक्सटी कार्यक्रम के प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।















