सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने आज जिले के विकासखंड हर्रई के ग्राम भुमका पहुंचकर किसान पूरनलाल इवनाती की प्राकृतिक खेती देखी। किसान पूरनलाल, अपनी 06 एकड़ पथरीली और ऊबड़-खाबड़ जमीन में प्राकृतिक खेती कर रहे हैं, जिसमें से एक एकड़ जमीन पर केले की प्राकृतिक खेती में ड्रिप एव मल्चिंग का उपयोग कर 08 लाख रुपए का सालाना लाभ कमा रहे हैं। उनके द्वारा अपने आम और आंवले के बागान के बीच प्राकृतिक पद्धति से केले, मौसंबी, संतरा, भिन्डी, फूलगोभी, टमाटर, बींस, लहसुन, सेव, सुपारी, ड्रैगन फ्रूट आदि की खेती की जा रही है। इस वर्ष से उन्होंने काली मिर्च और नारियल की खेती की भी शुरूआत की है। पूरनलाल द्वारा कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का लाभ लिया गया है ।

कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) परियोजना के अंतर्गत पहली बार नारियल की खेती के नवाचार की शुरूआत कृषक पूरनलाल के खेत में कलेक्टर श्री नारायन ने नारियल का पौधा लगाकर की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी सुश्री कल्याणी बरकड़े, उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह, उप संचालक उद्यानिकी एम.एल. उईके, उप संचालक पशुपालन एच.जी.एस.पक्षवार सहित कृषि एवं सहसंबद्ध विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कृषक पूरनलाल द्वारा तालाब में मछली पालन का कार्य भी किया जा रहा है। जिसमें उन्होंने कोलकाता से 7 तरह की मछली बीज मंगवाकर डाले हैं। कलेक्टर श्री नारायन ने कृषक पूरनलाल द्वारा की जा रही प्राकृतिक खेती, इंटर क्रॉपिंग और मल्टीक्रोपिंग तकनीक की भूरि – भूरि सराहना की । उन्होंने अधिकारियों को कृषक के प्रोफिट मॉडल पर डॉक्यूमेंटेशन बनाने और उन्हें प्राकृतिक खेती का मास्टर ट्रेनर बनाकर जिले में ऐसे कम से कम 500 कृषक तैयार करने के निर्देश उप संचालक उद्यान को दिए हैं।















