Home SPORTS सांसद खेल महोत्सव के समापन पर खेल प्रतिभाओं और टीमों को खेल...

सांसद खेल महोत्सव के समापन पर खेल प्रतिभाओं और टीमों को खेल मंत्री ने किया सम्मानित

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर सरकार खेलों को दे रही नई दिशा : विश्वास कैलाश सारंग

प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार खेल प्रतिभाओं को मिला उचित अवसर : बंटी विवेक साहू

  • खेल मंत्री ने जिले में खेल अधोसंरचना को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू की हर मांग को किया पूरा
  • सांसद खेल महोत्सव के समापन पर खेल प्रतिभाओं और टीमों को खेल मंत्री ने किया सम्मानित

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। सांसद खेल महोत्सव का समापन और पुरूस्कार वितरण समारोह पोला ग्राउण्ड छिन्दवाड़ा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जहॉ छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिला को खेल जगत में कई सौगाते मिली वही सांसद खेल महोत्सव में विजेताओं और विजय टीमों को पुरूस्कार भी मिले। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण व सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने जहॉ छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा जिले को खेल व सहकारिता के क्षेत्र में कई सौगाते दी वही उन्होंने सांसद खेल महोत्सव की जमकर प्रशंसा भी की।

         इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर सरकार खेलों को नई दिशा दे रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 के बाद से अमूल्य परिवर्तन किये है। उन्होंने देश में हर क्षेत्र में विकास किया है, चाहे बात खेल की हो या स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क एवं शहर और गांव के विकास की हो, हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। यह सिर्फ भाजपा की सरकार में ही संभव हो सका है। मंत्री श्री विश्वास सारंग ने सांसद श्री साहू को इतने सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतने व्यापक स्तर पर सहभागिता यह प्रमाणित करती है कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में वो सब कुछ किया है जो कभी नही हो सका था।

          उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा ने सांसद खेल महोत्सव में रिकार्ड बनाया है जो कि सराहनीय और प्रशंसनीय है। इसके लिए उन्होंने सांसद बंटी विवेक साहू को बधाई देते हुये कहा कि उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों के 1 लाख 85 हजार पंजीयन के साथ छिन्दवाड़ा जिला देश में सातवे एवं मध्यप्रदेश में पहले स्थान पर रहा। खेल सभी के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। खेल मंत्री श्री सारंग ने जानकारी दी कि 10 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक प्रदेश में मध्यप्रदेश यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा।

  • मेडिकल कॉलेज के निर्माण में विश्वास कैलाश सारंग की महत्वपूर्ण भूमिका

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज के निर्माण में खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जब वे स्वास्थ्य मंत्री थे तब उन्होंने मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के निर्माण के लिए 800 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी। सांसद श्री साहू ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत इतनी बड़ी संख्या में पंजीयन हुए और हजारों खिलाड़ियों ने सक्रिय सहभागिता की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया अभियान की भावना के अनुरूप किया गया। 29 अगस्त 2025 से प्रारंभ हुए इस खेल महोत्सव के दौरान जिले के विभिन्न खेल मैदानों का जीर्णोद्धार किया गया तथा गांव-गांव और हर क्षेत्र में प्रतियोगिताएं आयोजित कर खेलों को जन-जन तक पहुंचाया गया।

            उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं मंशानुरूप छिन्दवाड़ा जिले के सांसद होने के नाते आप सभी के मार्गदर्शन, संरक्षण एवं नेतृत्व में छिन्दवाड़ा तथा पाण्ढुर्णा जिलें के लगभग 3 लाख 50 हजार खिलाड़ियां ने ऑनलाईन और ऑफलाईन के माध्यम से इस विशाल खेल आयोजन में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है। जो ऐतिहासिक है, जिले के संसदीय क्षेत्र के सभी विकास खंड के खिलाड़ियो ने 39 खेलों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हमारी आयोजन समिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार टीम गेम्स एवं व्यक्तिगत मुकाबलों में 14 वर्ष सब जुनियर, 17 वर्ष जुनियर, 19 वर्ष सीनियर एवं ओपन महिला पुरूष केटेगिरि में खिलाड़ियों ने अपेक्षा अनुरूप शानदार प्रदर्शन कर इस विशाल सांसद खेल महोत्सव में अपनी सहभागिता दी है जो प्रशसनीय है।

            सांसद श्री साहू ने कहा कि मेरे निमंत्रण पर मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री माननीय विश्वास कैलाश सारंग ने समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया है। जिस हेतू मैं हमेशा उनका आभारी रहूगां। इस वहत सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों, निर्णायकों, प्रशिक्षकों खेल अधिकारियों, पालकगणों के दिये गये सहयोग के प्रति में सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतू छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया व जिला प्रशासन के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं। आशा करता हूं कि यह आयोजन छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा में खेल जगत के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

  • सांसद ने रखी मांगे और खिलाड़ियों ने किया समर्थन

इस अवसर पर अपने संबोधन के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के समक्ष अपनी मांगे रखी। जिसमें उन्होंने इमलीखेड़ा में खेल ऐकेडमी, टेबल टेनिस हॉल के अधूरे निर्माण के लिए राशि, शहर में स्वीमिंग पूल निर्माण के साथ ही जिले की हर विधानसभा में खेल मैदान की मांग खेल मंत्री के समक्ष रखी। जिसका खिलाड़ियों, आमजनों एवं अतिथियों ने समर्थन किया।

  • सांसद की हर मांग को पूरा किया खेल मंत्री ने

कार्यक्रम के अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा खेल मंत्री के समक्ष रखी गई सभी मांगों को खेल एवं युवा कल्याण व सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पूरा करते हुए मन से ही उसकी घोषणा भी की। इस अवसर पर खेल मंत्री श्री सारंग ने घोषणा के दौरान कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों और लोगों से समर्थन मांगा, जिस पर सभी खिलाड़ियों, आमजनों एवं अतिथियों ने अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम के अवसर पर खेल मंत्री श्री सारंग ने घोषणा करते हुए कहा कि ईमलीखेड़ा में खेलो इंडिया गेम्स के लिए आरक्षित खेल परिसर की भूमि पर कार्य प्रारंभ करने हेतु एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। शुक्ला ग्राउंड में बने टेबल टेनिस हॉल के अधूरे निर्माण के लिए शीघ्र राशि स्वीकृत की जायेगी। छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा शहर में स्वीमिंग पुल का निर्माण किया जायेगा। जिले की हर विधानसभा में खिलाड़ियों के लिए सर्वसुविधायुक्त खेल परिसर का निर्माण होगा। हर्रई में स्वीकृत हुई सोसायटियों में ऑफिस का निर्माण कराया जायेगा। छिंदवाड़ा में भी सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम ग्राउंड का निर्माण कराया जायेगा।

  • वरिष्ठ खिलाड़ियों व प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के अवसर पर खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व अन्य अतिथियों ने विरिष्ठ खिलाड़ियों सहित जिले की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। जिसमें प्रमुख रूप से पावर लिफ्टिंग में विगत 40 वर्षों से उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले विश्वामित्र अवार्ड़ी के.आर. तिवारी, कई वर्षों तक जिला खेल अधिकारी के रूप में सेवाएं देने वाले एवं 87 वर्ष की आयु में भी खेल गतिविधियों में सक्रिय हाजी एस. मोहम्मद इब्राहिम खान, कुश्ती की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी विक्रम पुरस्कार से सम्मानित शिवानी पवार, विनीता नेटी, प्रीति मार्को, टेबल टेनिस के क्षेत्र में जिले को पहचान दिलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया सहित अन्य का सम्मान किया गया।

  • देर रात तक हुआ प्रतिभाओं का सम्मान  

सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में जिले भर से चयनित विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पोला ग्राउण्ड में छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले और शहर के खिलाड़ियों का देर रात तक सम्मान समारोह जारी रहा। जिसमें विभिन्न 39 खेलों में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुये जिला मुख्यालय में आयोजित विजयश्री हासिल करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।  

  • अतिथियों ने किया कार्यक्रम को संबोधित

कार्यक्रम के दौरान महापौर विक्रम अहके ने कार्यक्रम को शुरू करने की विशेष घोषणा करते हुए अपनी बाते रखी। इस दौरान कार्यक्रम को विधायक राजा कमलेश शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, पाण्ढुर्णा भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड़, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे, नानाभाऊ मोहोड़, नत्थन शाह कवरेती, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन वर्मा, टीकाराम चंद्रवंशी, श्रीमती ज्योति डेहरिया, श्रीमती प्रीति नितिन तिवारी, श्रीमती गरीमा प्रतीक दामोदर सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया।

  • कार्यक्रम में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से कलेक्टर हरेन्द्र नारायण, पुलिस अधीक्षक अजय देव पाण्डे, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय, दमुआ अध्यक्ष किरण खातरकर, चौरई अध्यक्ष पूर्णिमा शरद जैन, सौंसर अध्यक्ष सुरेखा इंद्रचंद्र डागा, जुन्नारदेव अध्यक्ष रमेश सालोडे़, बिछुआ अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे, चांद अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष नवीन बारस्कर, श्रीमती लीला बजोलिया, सौरभ ठाकुर, अंकुर शुक्ला, विरिष्ठ भाजपा नेता संजय सक्सेना, नरेश साहू, जागेन्द्र अल्डक, परमजीत सिंह विज, बंटी पटेल, राजू नरोटे, चंद्रकुमार चंदू जैन, बिट्टू मंडराह, अंकित सोलंकी, श्रेय जैन, अशोक चौकसे, अंकित तिवारी, पंकज पाटनी, जावेद खान, राजेन्द्र ठाकुर, संदीप मालवी, विश्वेन्द्र बैस, श्री चौरिया, राजेश मालवी, जमील खान, तरूण विश्वकर्मा, विनय चंदेल, आंनद पाटने, शैल्डन थामस सहित अन्य अधिकारी गण, जनप्रतिनिधिगण, खेल प्रशिक्षक व बड़ी संख्या में खिलाड़ी, विद्यार्थी और खेल प्रेमी विशेष रूप से उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें