Home MORE जिला न्यायालय छिंदवाड़ा में ई-सेवा केन्द्र का हुआ लोकार्पण

जिला न्यायालय छिंदवाड़ा में ई-सेवा केन्द्र का हुआ लोकार्पण

माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति श्री विशाल धगट के करकमलों से हुआ लोकार्पण,पंच-ज अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन



सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिला न्यायालय छिंदवाड़ा में ई-सेवाओं की सुलभ उपलब्धता के उद्देश्य से निर्मित ई-सेवा केन्द्र का लोकार्पण मध्यप्रदेश माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति श्री विशाल धगट के करकमलों से आज किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा 05 जून 2024 से 15 अगस्त 2024 तक पंच-ज अभियान अंतर्गत चलाये जा रहे 72 दिवसीय वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत ए.डी.आर. भवन छिंदवाड़ा के सामने पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश छिंदवाड़ा जितेन्द्र कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी मोहित दीवान, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय छिंदवाड़ा सुशील कुमार, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा प्रेमपालसिंह ठाकुर, जिला न्यायाधीशगण तृप्ति पाण्डेय, संकर्षण प्रसाद पाण्डेय, अभिषेक नागराज,राकेश कुमार सोनी, संदीप कुमार पाटिल, शरद कुमार गुप्त, विवेक कुमार सिंह, दीपराज कवड़े, महेन्द्र मंगोदिया, अमोद आर्य, समीक्षा सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिंदवाड़ा शिवमोहर सिंह, नेहा मौर्य सोलंकी, प्रेरणा जैन, मेहताब सिंह बघेल,राहुल जैन, महेन्द्र सैनी, तनवीर खान, धर्मेन्द्र खंडाईत, रामप्रसाद सिंह, विष्णुप्रसाद सोलंकी,जगमोहन सिंह, सचिन जैन, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड गोपाल जाटव, सुरभि कटकवार,आकाश अहिरवार, निधि लारिया, राहुल सोनी, भूपेन्द्र आर्य, संजीत चौरसिया, शिमोना सिंह कुल्हारा, संघशिखा बंशकार, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड अवनि व्यास, अक्षिता शुक्ला, न्यायाधीश कनिष्ठ खंड संयोगिता खत्री एवं प्रीति राठौर, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा सतेन्द्र वर्मा, जय कुमार राय, शक्ति पांड्या, भजनलाल चोपड़े, राजेन्द्र  सिंह बैस, संजय मिश्रा, सत्यप्रकाश शुक्ला, प्रणय नामदेव, प्रतीक भारद्वाज, विवेक उपाध्याय, रत्नेश श्रीवास्तव, शैलेष तिवारी एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।