Home CITY NEWS MPराज्य कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न,वरिष्ठ चिकित्सक का हुआ सम्मान,पालक महासंघ म.प्र....

MPराज्य कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न,वरिष्ठ चिकित्सक का हुआ सम्मान,पालक महासंघ म.प्र. के राजेश जैन अध्यक्ष मनीष जैन सचिव बने

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।आज दिनांक 28 जुलाई 2024 को पेंशनर्स सदन मे राज्य कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री महेन्द्र मौर्य की उपस्थिति मे आयोजित की गई जिसमे निर्णय लिया गया की आगामी नवम्बर 2024 को संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया जाना है, कर्मचारी संघ द्वारा नव निर्वाचित सांसद महोदय श्री विवेक बंटी साहू जी सम्मान किया जाना, एवं कर्मचारियों की सदस्यता होना है। एवं एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है एवं कर्मचारीयों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई वक्त बैठक में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार मौर्य सचिन रमेश शर्मा कोषाध्यक्ष दिनेश डेहरिया , श्री संजय डेहरिया श्री जीएस घाग़रे श्री किशोर साहू , श्री अरविंद भट्ट श्री विजय पवार श्री विजय नेमा श्री नंदी , श्रीमती मधु बेन श्री राम प्रसाद पवार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए|

छिंदवाड़ा के वरिष्ठ चिकित्सक का हुआ नागपुर में सम्मान

फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में डॉ. लक्ष्मीकांत गुंजीकर को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

नागपुर: NARCAOOD संस्था द्वारा आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में जिले के वरिष्ठतम फिजियोथेरेपिस्ट, डॉ. लक्ष्मीकांत गुंजीकर को फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु टाइम अचीवमेंट अवार्ड और CTEV को ठीक करने हेतु विकसित विशेष उपकरण और नवीन तकनीक एवं महत्वपूर्ण शोध के लिए SCROLL OF HONOUR अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर, डॉ. गुंजीकर ने फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए 12 अविष्कारों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने विशेष रूप से बच्चों के पैरों में जन्मजात टेढ़ापन (CTEV) को बिना किसी ऑपरेशन के पूर्णतः ठीक करने के लिए विकसित किए गए विशेष उपकरण और नवीन तकनीक की जानकारी साझा की।

डॉ. गुंजीकर का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि यह फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उनके कार्यों ने न केवल मरीजों के जीवन में सुधार किया है, बल्कि फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं।

इस सम्मान समारोह में NARCAOOD के अध्यक्ष डॉ. देशपांडे , संचालक डॉ. मोड़क, सचिव डॉ. पैठणकर समेत अन्य विशेषज्ञों और चिकित्सकों ने भी भाग लिया और डॉ. गुंजीकर के कार्यों की सराहना की।
यह पुरस्कार उनके समर्पण और मेहनत का एक महत्वपूर्ण प्रमाण है।

पालक महासंघ म.प्र. के राजेश जैन अध्यक्ष मनीष जैन सचिव बने
अभिभावक संघ छिंदवाड़ा की कार्यप्रणाली व संघर्ष पूरे मध्य प्रदेश में चर्चाओं में है इसे संज्ञान में लेते हुए मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अभिभावक हितेषी संगठन पालक महासंघ म0प्र0 (रजिस्टर्ड) ने पालक महासंघ के लिए नियुक्त किया है इसके अंतर्गत राजेश जैन को जिला अध्यक्ष और मनीष जैन को जिला सचिव की नियुक्ति पालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा वह महासचिव प्रबोध पण्ड्या जी ने की है। जल्द ही जिला कार्यकारिणी की नियुक्ति व घोषणा की जाएगी इससे छिंदवाड़ा में चल रहे संघर्ष को और अधिक बल मिलेगा सीधे संपर्क भोपाल से जुड़ेगा व राज्य स्तर से कार्यवाही करने सक्षम रहेगा । इस नियुक्ति पर रोहित मालवी हरि वरकडे रितेश राय माखन राय अनुज चौकसे विनोद बुनकर रिपन मित्रा राम रघुवंशी अमित सोनी, संजू इंगले, हर्षा बनोदे, अलका शुक्ला, मीना साहू ने बधाई दी।