अपने लिए तो सब जीते हैं जीता तो वो है जो दूसरों के लिए और देश के लिए जीता है: विजय झांझरी
विजय झांझरी ने क्षेत्र की सुविधा के लिए मांगा रेल्वे अंडर पास सांसद बंटी साहू ने कहा जरूर बनेगा
वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा द्वारा सांसद बंटी विवेक साहू का किया गया नागरिक अभिनंदन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा द्वारा सांसद बंटी विवेक साहू का नागरिक अभिनंदन किया गया। गौरतलब है कि वैश्य महासम्मेलन जिले का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक संगठन है। वैश्य महासम्मेलन द्वारा वर्ष 2014 से लगातार जिले में लगातार समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं वैश्यगान के साथ किया गया।
सांसद बंटी विवेक साहू ने वैश्य महासम्मेलन के सदस्यो को संबोधित करते हुए कहा वैश्य महासम्मेलन मेरा परिवार है और हमेशा हमने परिवार के रूप में काम किया है। इस वैश्य परिवार ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है। भोपाल में प्रदेश के लिए वैश्य भवन बनाना सम्मान की बात है लेकिन छिंदवाड़ा में भी वैश्य भवन बनाना गौरव की बात है और इस गौरव को दिलाने के लिए विजय झांझरी जी की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधान सेवक है उसी प्रकार मैं छिंदवाड़ा का सेवक हूं। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और सुविधा के लिए जो भी करना है वो जरूर करेंगे साथ ही श्री विजय झांझरी जी द्वारा रेल्वे अंडर पास की समस्या से अवगत करवाया गया है तो क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जरूर बनेगा।वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री श्री विजय झांझरी ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन को पहले समझाना पड़ता था लेकिन अब हर कोई जनता है कि वैश्य महासम्मेलन क्या है। उन्होंने कहा हमारे लोगों का सम्मान हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा इसीलिए प्रत्येक वर्ष वैश्य विभूति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं जीता तो वो है जो दूसरों के लिए और देश के लिए जीता है इसीलिए इन ट्रस्टियों द्वारा वैश्य भवन के सहयोग किया है। उन्होंने बताया वैश्य भवन का निर्माण किया जा रहा है।
छिंदवाड़ा में सर्वसुविधायुक्त समकालीन आवश्यकताओं से परिपूर्ण आधुनिक वैश्य भवन के निर्माण का संकल्प ले चुके हैं, घर से दूर अपना एक और घर मैंने इसलिए कहा क्योंकि वैश्य महासम्मेलन अब मात्र एक संगठन नहीं, एक बड़ा परिवार बन गया है। वैश्य भवन वैश्य समाज की जीवंतता, स्थायित्व एवं प्रगति का प्रतीक बनेगा। वैश्य भवन निर्माण की मात्र चर्चा से आज सभी सदस्यों में हर्ष व्याप्त है, कल्पना कीजिए, जब वैश्य भवन बनकर तैयार होगा, तब कितने असीम आनंद की अनुभूति होगी। वैश्य समाज में भामाशाहों की कोई कमी नहीं यदि हम सब ठान लें तो छिंदवाड़ा में भव्यतम सर्वसुविधायुक्त वैश्य भवन की कल्पना साकार होकर ही रहेगी। उन्होंने कहा यह भवन सिर्फ एक इमारत नहीं होगी, यहां हमारे बच्चों के सपने होंगे, युवाओं का जोश होगा और बुजुर्गों का अनुभव होगा। इन तीनों के समागम से मजबूत एवं संगठित समाज का निर्माण होगा। इस भवन से धनोपार्जन हमारा उद्देश्य नहीं है, हमारा उद्देश्य यह है कि हमारे संगठन के मध्यमवर्गीय अथवा जरूरतमंद परिवारों को अपने परिवार के वैवाहिक एवं अन्य आयोजन के लिए न्यूनतम दर पर सर्वसुविधायुक्त भवन उपलब्ध हो जाए। श्री झांझरी ने बताया भवन का संचालन किस तरह किया जाएगा, इसका निर्णय एवं नीति निर्धारण ट्रस्टीगण करेंगे।
उन्होंने बताया कि अत्यंत जरूरतमंद संगठन के सदस्य परिवार द्वारा किराए की राशि में अधिक छूट का आवेदन करने पर ट्रस्टी निर्णय लेंगे। उन्होंने बताया प्रस्तावित भवन में दो मंजिला पार्किंग ग्राउण्ड फ्लोर पर 4 व्हीलर एवं प्रथम तल पर 2 व्हीलर पार्किंग रहेगी। ए.सी. हॉल लगभग 6 हजार वर्ग फीट का रहेगा, सभी इकाईयों के लिए पृथक पृथक ऑफिसों का निर्माण किया जायेगा। इस भवन में सदस्य परिवार की आकस्मिक आवश्यकताओं जैसे मेडिकल बेड, वाकर, व्हील चेयर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि सभी सामग्री उपलब्ध रहेगी। सभी इकाईयों की विभिन्न गतिविधियों का केन्द्र वैश्य भवन होगा जिसमें योगा क्लास, लॉफ्टर थैरेपी, जुम्बा, व्यायाम शाला, महिला केन्द्रित स्वरोजगार योजना, गरबा, हल्दी-कुमकुम इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम, कोचिंग क्लासेस, रोजगारोन्मुखी कार्यशालाओं के साथ अनेकों योजनाओं का संचालन किया जावेगा। श्री झांझरी ने रामबाग रेल्वे क्रासिंग के चलते क्षेत्र में यातायात की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विक्रम अहाके ने कहा वैश्य समाज बहुत ही सक्षम समाज है और सभी समाज के अग्रज की भूमिका वैश्य समाज निभाता है। सरकार को सर्वाधिक टैक्स भी वैश्य समाज से ही जाता है। उन्होंने कहा कि आज वैश्य महासम्मेलन आपसी सहयोग से वैश्य भवन बनाने जा रहा है, यह हर समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा डागा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज की एकता ही उसकी शक्ति है।
आज वैश्य महासम्मेलन के अंतर्गत कई वैश्य समाज एक जुट हो गए हैं। उन्होंने कहा किसी भी संगठन की मजबूती उसकी एकता में है और यह एकता वैश्य महासम्मेलन में है।कार्यक्रम के दौरान श्री रमेश जाखोटिया द्वारा प्रदेशकार्यक्रम को वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्री अनिल सिंघई, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री नीरज भारद्वाज, जिला प्रभारी प्रभुनारायण नेमा, संभागीय अध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती किरण सोनी, संभागीय अध्यक्ष युवा इकाई श्री धर्मेंद्र साहू द्वारा भी संबोधित किया गया।कार्यक्रम के दौरान श्री रमेश जखोटिया ने प्रदेश मंत्री, श्री अनिल सिंघई ने जिलाध्यक्ष, श्री बृजेश कल्पीवार ने तहसील अध्यक्ष छिंदवाड़ा एवं श्री अग्रवाल ने तमिया तहसील अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।वैश्य समाज के घटक समाज के अध्यक्षों का सम्मान सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा वैश्य भवन के ट्रस्टियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में आगंतुकों का आभार संभागीय प्रभारी महिला इकाई श्रीमती सुधा सोनी ने किया। कार्यक्रम का संचालन नितिन जैन एवं विकास वात्सल्य द्वारा किया गया।वैश्य भवन के ट्रस्टीविजय झांझरी, रमेश जाखोटिया, नीरज भारद्वाज, प्रशांत सोनी, अनिल सिंघई, दिलीप पाटनी, राजेंद्र बाकलीवाल, आदित्य नाहर, रितेश जैन( रिंकू), हरीश खंडेलवाल, शरद पनपालिया, सुधीर संजीव पाटनी (गुल्लू भैया), श्रेयजी अक्षयजी पाटनी, राजकुमार अग्रवाल (गुल्लू भैया), उमेश राकेश अग्रवाल, शरद टावरी, आशीष जैन कंप्यूटर, नवीन नरेंद्र साहू (दीपू), श्रीनाथ अग्रवाल, संयम विजय झांझरी,संतोष अरुण नेमा अमरवाड़ा, विजय सीताराम नेमा अमरवाड़ा, सचिन (गोल्डी )सौरभ नेमा, कैलाश जैन अमरवाड़ा, स्वाति झांझरी w/o अंकित जैन मुम्बई, अमरेश गोयल हैप्पी, रूपराम सोनू साहू केवलारी, कमलेश नीलेश गुप्ता भास्कर ज्वेलर्स, राजेश सोनी मार्बल वाले चंदनगांव, आरकांस इनफ्रास्टक्चर, दूगड़ परिवार कामठी वाले, श्रीमती रीता विजय झांझरी, झंकार संयम झांझरी, आनंद कुमार प्रफुल कुमार राठी, नीरज साहू नीरज टायर, राजेश अग्रवाल कांट्रेक्टर, सुभाष नाहर, राजकुमार बातरी नीलम टेंट हाउस, राजेंद्र राठी परिवार।