Home MORE ओलम्पियाड में सहभागिता के लिये पंजीयन 20 अगस्त तक

ओलम्पियाड में सहभागिता के लिये पंजीयन 20 अगस्त तक

राज्य शिक्षा केन्द्र ने समस्त कलेक्टर को जारी किये निर्देश

सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल।प्रदेश के सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 विद्यार्थियों के लिये ओलम्पियाड में सहभागिता के लिये पंजीयन ऑनलाइन पोर्टल (rskmp) के माध्यम से 25 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। विद्यार्थी 20 अगस्त तक पंजीयन करा सकेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने समस्त कलेक्टर को निर्देश जारी किये है। सत्र 2024-25 में अध्यनरत कक्षा 2 से 8 के विद्यार्थियों को प्रदेश, देश और विश्व के सांस्कृतिक, भौगोलिक, ऐतिहासिक परिदृश्य, समसामायिक सामान्य ज्ञान तथा हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषयों से जोड़ने के उद्देश्य से ओलम्पियाड का आयोजन किया जाता है।

इस प्रतियोगिता नेतृत्व क्षमता का विकास, प्रतिस्पर्धा की भावना विकास, अभिव्यक्ति का विकास, विषयों के प्रति जागृत करना होता है। सभी विद्यार्थियों के लिये ओलम्पियाड के प्रथम चरण जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर सितम्बर माह में तथा द्वितीय चरण में जिला स्तर का आयोजन इस वर्ष नवम्बर माह में किया जायेगा। प्राथमिक स्तर के ओलम्पियाड एवं वर्ड पावर चेम्पियनशीप में प्रत्येक शासकीय प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 2 से 5 तक के प्रत्येक कक्षा से 3-3 विद्यार्थी शामिल होंगे। माध्यमिक स्तर पर जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के लिये एक प्रश्न पत्र होगा। माध्यमिक स्तर की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2 दिवसीय होगी। निर्देशों में कहा गया है कि जन शिक्षा केन्द्र एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करायी जाये। जिला स्तर की प्रतियोगिता के बाद चयनित विद्यार्थियों के बीच राज्य स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी। ओलम्पियाड में विद्यालयों में अध्यनरत् अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी जन शिक्षा केन्द्र एवं जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज का हुआ आयोजन


भतोड़ियाकला की टीम बनी पर्यटन क्विज की विजेता


बेरडी स्कूल की टीम दूसरे व जुन्नारदेव स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिले के सभी विकासखण्डों के 278 विद्यालयों में अध्ययनरत 834 प्रतिभागियों ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने प्रदेश से संबंधित अपने सामान्य ज्ञान के जौहर दिखाए। भतोड़ियाकला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बेरडी स्कूल दूसरे तथा जुन्नारदेव स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर जिले के सांसद विवेक बंटी साहू,  महापौर विक्रम अहाके, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शेषराव यादव, संजय पटेल और बंटी पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
       छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि बच्चों को जिले  के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी होनी चाहिये। इस तरह के क्विज के आयोजन से विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र के विरासत स्थलों की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है। कलेक्टर श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यटन क्विज के माध्यम से विद्यार्थी अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों की जानकारी प्राप्त करते हैं उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा के बाद जो विद्यार्थी मल्टीमीडिया के लिये चयनित हुये हैं, उन्हें बधाई और जो चयनित नहीं हो पाये वे निराश न हों आपने जो अनुभव प्राप्त किया है वह भविष्य में आपके चयन में सहायक होगा। जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। क्विज के अंत में क्विज प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथियों के हस्ते मैडल, प्रमाण पत्र एवं उपहार कूपन देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का रोचक तरीके से सफल संचालन धीरेन्द्र दुबे ने किया।
       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल के निर्देशन में आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में पर्यटन बोर्ड के पर्यवेक्षक सुभाष पवार, किपलिंग रिसोर्ट पेंच, उत्कृष्ट  विद्यालय के प्राचार्य अवधूत काले, सहायक संचालक डी.पी.डेहरिया विशेष रूप से उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में जिला पुरातत्व पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत,  शिक्षा विभाग के विनोद तिवारी, मुरलीधर राव, शाहिद अंसारी, राजेश मंडराह, जितेन्द्र अग्रवाल, दीपक साहू, चन्द्रकांत नाचनकर ने विशेष भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता में बड़ी कुशलता के साथ प्रश्नों का उत्तर देकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भतोडियाकला के विद्यार्थियों शिखर पाल, पूर्वी चौहान और याशिका पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। व्दितीय स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरड़ी की ऋतुजा बंड, मयूरी येलगुरे और रसिका गायकवाड़ रहीं । तृतीय स्थान शासकीय नंदलाल सूद जुन्नारदेव की महिमा पवार, दिशा विश्वकर्मा और वंश सांकल्ले ने प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ावाड़ी खुर्द की श्रध्दा कायदा, पूर्णिमा बानकर और मनस्वी श्रीवास्तव रहीं। पांचवा स्थान शासकीय सी.एम.राईज विद्यालय गुरैया के विद्यार्थियों हिमानी सूर्यवंशी, प्रथम जैन और मेहुल वाडेकर ने प्राप्त किया। छटवें स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट वि़द्यालय छिन्दवाड़ा की श्रेया सोनी, सुवर्ण मोयते और भूमिका कराडे़ रहे। विजेता टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। राज्य स्तर पर प्रथम, व्दितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विजेता विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल की ओर से किसी पर्यटन स्थल पर तीन दिन और दो रात वातानुकूलित होटल में रूकने और भ्रमण करने का अवसर दिया जायेगा। इसी तरह चतुर्थ, पंचम व षष्ठम स्थान पर आने वाले तीन उपविजेता टीमों को पर्यटन विभाग की ओर से किसी पर्यटन स्थल पर दो दिन व एक रात वातानुकूलित होटल में रूकने व भ्रमण का अवसर प्राप्त होगा।