छिंदवाड़ा सांसद ने अन्य जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर के साथ सभी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को वितरित किये जेईई/नीट के नोट्स
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल ने बताया कि म.प्र.शासन की अभिनव पहल के अन्तर्गत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में जेईई/नीट की तैयारी के लिये प्रतिदिन कक्षाएं लगाई जा रही हैं। प्राचार्यों की मांग के अनुसार कलेक्टर श्री सिंह के प्रयासों से प्रसिध्द कोचिंग संस्थान एलेन के नोट्स हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में बुलवाकर प्राचार्यों को वितरित किये जा रहे हैं । इसी क्रम में आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में नोट्स का वितरण छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया । कार्यक्रम में महापौर नगर निगम छिन्दवाडा श्री विक्रम अहाके, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शेषराव यादव, कलेक्टर सिंह सहित संजय पटेल, बंटी पटेल,अरविन्द राजपूत भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार प्रत्येक शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान किये जाने के क्रम में जेईई/नीट की तैयारी के लिये जुलाई माह से ही प्रत्येक विद्यालय में एक कालखण्ड जेईई/नीट की कक्षाओं का लगाया जा रहा है। उन्होंने सभी प्राचार्यों से अपेक्षा की है कि जेईई/नीट की कक्षाएं पूरी गंभीरता से लगायें। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि हमारे शासकीय विद्यालयों से भी निकलने वाले विद्यार्थी डॉक्टर एवं इंजीनियर बन सकेंगे। इसी तरह छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू द्वारा सभी प्राचार्यो को संबोधित करते हुये बताया गया कि यह सब कलेक्टर श्री सिंह के प्रयासों से ही संभव हुआ है कि एलेन जैसे कोचिंग संस्थानों के नोट्स हमारे शासकीय विद्यालयों में उपलब्ध हो पा रहे है। छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू ने आश्वत किया कि शिक्षा के इस गुणोत्तर प्रयास में वे हर संभव सहायता उपलब्ध कराते रहेंगे। उन्होंने मंशा जाहिर की है कि जिले के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर जिले को गौरवान्वित करेंगे। साथ ही सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे । छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रोत्साहन के लिये उन्होंने कहा कि जिस भी विद्यालय से जेईई/नीट के सर्वाधिक प्रतिभागी चयनित होंगे, उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री के हस्ते सम्मानित करवाया जायेगा। कार्यकम का समापन जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल द्वारा छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू एवं जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर श्री सिंह के प्रति आभार प्रदर्शन कर किया गया ।
शासकीय आईटीआई में थर्ड राउंड में प्रवेश की अंतिम तिथि 29 जुलाई
28 जुलाई रविवार को अवकाश के दिन भी प्रवेश की प्रक्रिया रहेगी जारी
छिन्दवाड़ा/ 27 जुलाई 2024/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छिंदवाड़ा के नोडल प्राचार्य श्री सी.बी.उईके ने बताया कि सत्र 2024-25 में आईटीआई में प्रवेश के थर्ड राउंड में शासकीय आईटीआई व्हीआईपी रोड छिंदवाड़ा में विभिन्न रिक्त व्यवसायों में प्रवेश होना है। प्रवेश सत्र 2024-25 की समय-सारिणी के अनुसार थर्ड राउंड का प्रवेश 26 जुलाई से प्रारंभ होकर 29 जुलाई 2024 तक जिसमें 28 जुलाई 2024 रविवार को अवकाश के दिन भी प्रवेश की प्रक्रिया की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिये चयनित आवेदक निर्धारित तिथि में संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं ।