Home MORE गरीब, महिला ,युवा और अन्नदाताओं को बजट में पूरा ध्यान रखा गया-...

गरीब, महिला ,युवा और अन्नदाताओं को बजट में पूरा ध्यान रखा गया- सांसद बंटी विवेक साहू

  • प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी का आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने का लक्ष्य पूरा होगा
  • बजट पर सांसद ने पत्रकारों से की चर्चा

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/सांसद बंटी विवेक साहू ने बजट को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश  निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े इसके लिए बजट में गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं का पूरा ध्यान रखा गया है । साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने  वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बजट बनाया है जिसमें सभी वर्ग की आकांक्षाएं पूरी होगी ।
सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि बजट में राज्य सरकारों और उद्योग के सहयोग से कौशल प्रशिक्षण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 5 वर्ष की अवधि में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा और 1000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन किया जाएगा बजट में विशेष रूप से रोजगार कौशल प्रशिक्षण एमएसएमई  और मध्यम वर्ग का ध्यान रखा गया है। 5 वर्ष की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा इसके लिए दो लाख करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है।  शिक्षा रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड़ का प्रावधान है ।
सांसद श्री सांसद श्री साहू ने बजट पर चर्चा करते हुए बताया कि देश में तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 3 करोड़ अतिरिक्त मकान बनाए जाएंगे इसके लिए बजट में राशि का आवंटन किया गया है। साथ ही शिल्पकारों, स्व सहायता समूह, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातीय, महिला उद्यमियों और स्ट्रीट  बैंडरो के आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री स्वनिधि, राष्ट्रीय आजीविका मिशन जैसी योजना तेजी से लाई जाएगी ।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बजट में प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने का प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत एक करोड़ 28 लाख से अधिक लोगों ने पंजीयन किया है।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक करोड़ आवास गरीब मध्यम वर्ग के परिवारों को उपलब्ध कराया जाएगा अगले 5 वर्ष में 2.2 लाख करोड़ केंद्रीय सहायता इसमें शामिल की गई है ।
प्रधानमंत्री पैकेज केअंतर्गत पांचवी योजना के रूप में  सरकार 500 कंपनियों में 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए व्यापक योजना की शुरुआत करेगी।
प्रधानमंत्री जनजाति समुदाय की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए जनजाति बाहुल्य गांव और सभी जनजाति परिवारों का प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत होगी । इसमें 63 हजार गांव शामिल होंगे। जिसमें 5 करोड़ जनजाति लोगों को लाभ मिलेगा।
सांसद ने बताया कि बजट में  महिला संचालित विकास को बढ़ावा देने के लिए  महिला और बालिकाओं को लाभ देने के लिए 3 लाख करोड़ की राशि का आवंटन की व्यवस्था की गई है यह आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का संकेत है
सांसद ने बताया कि अगले दो वर्षों में पूरे देश में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए सहायता दी जाएगी जिसमें प्रमाण पत्र और ब्रांडिंग व्यवस्था भी शामिल होगी ।
पत्रकारों से बजट को लेकर चर्चा करते हुए  जिला भाजपा के अध्यक्ष शेषराव यादव जी ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों के लिए ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमें सबका कल्याण  होगा
पत्रकार  वार्ता में नगर निगम के महापौर विक्रम एहके ,विजय झांझरी, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली उपस्थित थे।

भाजपा की सरकार में मिल रहा युवाओं को रोजगार- बंटी विवेक साहू

  • रोजगार मेले का सांसद श्री बंटी विवेक साहू जी ने किया शुभारंभ

छिंदवाड़ा। प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में आयोजित रोजगार मेले का सांसद बंटी विवेक साहू ने शुभारंभ किया इस अवसर पर सांसद श्री साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि युवा संकल्प के प्रति समर्पित रहें तभी उन्हें सफलता मिलेगी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा हैं। सांसद ने युवाओं से कहा कि ईश्वर ने आपको सब कुछ दिया हैं। अच्छा शरीर है, उसका सदउपयोग करें। और मेहनत कर आगे बढ़ें। उन्होंने उदाहरण देते हुये कहा कि पी.जी.कॉलेज प्रागंण में ही दिव्यांग शिविर लगा है वहां जाकर देखे कि कैसे दिव्यांग चुनौती भरा जीवन जी रहे हैं। उनसे हमें कुछ सीखने को मिलेगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व मे युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। यह बजट में भी देखने को मिला है। हमारी सरकार ने रोजगार कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से 4.1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। रोजगार कौशल प्रशिक्षण के लिए 2 लाख करोड़ रूपये खर्च होंगे। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि देश में हमे ऐसा प्रधानमंत्री का नेतृत्व मिला हैं। जो युवाओ के सपनों को पंख लगाना चाहते हैं। और निश्चित ही विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प पूरा होगा। रोजगार मेले में 2000 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया था। मेले में चार प्रायवेट बैंक, आटो मोबाईल, मेडिकल हेल्थकेयर, इंडस्ट्रीज, बीमा कॉल सेंटर, सेल्स सेक्टर सहित विभिन्न सेक्टर की 20 कम्पनियां शामिल हुईं।
कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव, महापौर विक्रम अहके, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल, विजय पांडे, अरविंद राजपूत, पी.जी.कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भरत घई, मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित थे।    

प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिव्यांगो के जीवन में नई रोशनी लाने का काम किया- सांसद श्री बंटी विवेक साहू

  • सांसद से सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनो के चेहरे खिले

छिंदवाड़ा। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिव्यांगो के जीवन में नई रोशनी लाने का काम किया हैं। पहले 10 वर्ष पूर्व कांग्रेस की सरकार में दिव्यांगो को उपकरण नहीं मिलते थे और न ही उन्हें सम्मान दिया जाता था। जब से देश में मोदी जी की सरकार आई है तभी से दिव्यांग भाईयों को सम्मान मिल रहा है। सांसद श्री बंटी विवेक साहू सामाजिक न्याय विभाग व्दारा आयोजित दिव्यांगो को कृत्रिम अंग एवं सहायक वितरण कार्यक्रम मेे व्यक्त किए। सांसद ने कहा कि सही मायने मे दिव्यांगो को सम्मान से जीने का अधिकार देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिया हैं। दिव्यांगजन ईश्वर  के रूप हैं सभी दिव्यांगो की सेवा के लिए आगे आयें। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि कोई भी दिव्यांग बिना उपकरण के न रहें।
सांसद श्री साहू ने प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा, जनपद पंचायत, नगर परिषद चौरई एवं नगर परिषद चांद मे दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, शूज एवं अन्य सहायक सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शेषराव यादव, पूर्व विधायक एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित रमेश दुबे, जिला पंचायत सदस्य लखन वर्मा, जनपद अध्यक्षा सरोज राधेश्याम रघुवंशी, जनपद उपाध्यक्ष शैल कुमारी कमलेश वर्मा अन्य जनप्रतिनिधि गण के साथ-साथ सभी दिव्यांगजन उपस्थित थे। दिव्यांगजन सामग्री प्राप्त कर अत्यंत प्रसन्नत दिखाई दिए।