Home MORE अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।सड़क पर फैले अतिक्रमण पर प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की व्यस्त सड़को पर फैले अतिक्रमण को हटाया गया इस बड़ी कार्यवाही मै तमाम मुख्य मार्गों के आसपास के अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़कर ध्वस्त कर दिया । इस कार्रवाई में प्रशासन के अलावा नगर निगम और पुलिस का अमला भी बड़ी मात्रा में मौजूद था ।

अतिरिक्त कलेक्टर के सी बोपचे ने बताया कि कल सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठा था की सड़कों के आसपास अतिक्रमण के कारण वाहन खड़े करने का स्थान तक नहीं बचा है इसके कारण ट्रैफिक बाधित हो रहा है उसके बाद प्रशासन ने कड़ा निर्णय लेते हुए मुख्य मार्गों पर से अतिक्रमण को हटाने के लिए आज सुबह से कार्रवाई आरंभ कर दी ।

इस कार्यवाही का पहले तो दुकानदारों ने विरोध किया लेकिन जब प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी तो दुकानदारों ने खुद अपना सामान हटाना आरंभ कर दिया । इस कार्रवाई के कारण कुछ दुकानदारों में रोष व्याप्त है परंतु अधिकतर लोग इस कार्यवाही का समर्थन कर रहे हैं । साथ ही जिला प्रशासन ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहने की चेतावनी देते हुए सड़क पर फैले अतिक्रमण को स्वयं हटाने की समझाइश दी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें