Home MORE वादा है मेरा जिले के विकास को नई दिशा में लेकर जाऊंगा...

वादा है मेरा जिले के विकास को नई दिशा में लेकर जाऊंगा -नकुलनाथ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

मैंने बंद होती खदानों को जीवित रखा और नई खदानें भी खुलवाई- कमलनाथ

उमरेठ और दमुआ में सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:– जुन्नारदेव, दमुआ और परासिया में कोयला खदानें प्रारम्भ कराई तब इन क्षेत्रों को कोयलांचल के नाम से जाना जाने लगा और सम्पूर्ण क्षेत्र आर्थिक रूप से उभरकर सामने आया। स्थानीय लोगों को कार्य व रोजगार प्राप्त हुआ और लोग सम्पन्न हुये, किन्तु कुछ वर्ष उपरांत बंद होती कोयला खदानों की चुनौती मेरे सामने आई पर मैं डिगा नहीं, खदानों को जीवित रखा और नई खदानें भी शुरू करवाई। आज पुन: बंद होती खदानों की चुनौती हमारे सामने हैं, परन्तु आप लोगों को घबराने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है जल्द ही इन्हें चालू कराने हेतु ठोस कदम उठाये जायेंगे। उक्त उदगार आज मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दमुआ व उमरेठ में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किये।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि मुझे आज सबसे ज्यादा चिंता युवा पीढ़ी की है, क्योंकि वह अपने हाथों में काम चाहते हैं, कोई ठेका या फिर कमीशन नहीं चाहते। सड़कें और पुल-पुलिया तो बन जायेगी पर नौजवानों के भविष्य के नव निर्माण लिये एक निश्चित समय होता है अगर वह समय हाथ से निकल गया तो नौजवान क्या करेंगे। मुझे चिन्ता थी कि मेरे जिले के 5 वीं, 8 वीं व 10 वीं तक पढ़े-लिखे युवा क्या करेंगे, इसीलिये मैंने विभिन्न स्किल सेन्टर स्थापित करवाये, जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा आज रोजगार प्राप्त कर रहे हैं या फिर स्वयं का रोजगार स्थापित कर रहे हैं। पूर्व सीएम श्री नाथ ने अपने उदबोधन में उपस्थित प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपते हुये कहा कि वे अपने आस-पास के कम से कम दस-दस युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें व इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण हेतु स्किल सेन्टर भेजें ताकी उमरेठ व दमुआ क्षेत्र व जिले के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्य व्यवसाय से जुड़े रहें।

आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये जिले के युवा ऊर्जावान सांसद नकुलनाथ ने कहा कि यह कोई चुनावी या फिर राजनीतिक सभा नहीं है, यहां मैं आप सभी को धन्यवाद देने आया हूं। विधानसभा चुनाव में आप सभी की लगन और मेहनत से सार्थक परिणाम आये इसके लिये आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। उमरेठ शहर हो या ग्रामीण सभी ने प्यार और विश्वास हमेशा ही नाथ परिवार पर जताया है। कोरोना संक्रमण काल के दिनों को याद करते हुये सांसद श्री नाथ ने कहा कि भारतवर्ष में एक मात्र छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र था जहां पूर्व सीएम कमलनाथ जी की वजह से ऑक्सीजन और आवश्यक दवाइयों की कमी नहीं आई।

हमने तो पड़ोसी जिले बैतूल, होशंगाबाद, सिवनी, बालाघाट व नरसिंहपुर जिले को भी ऑक्सीजन पहुंचाई। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ जी ने उमरेठ-दमुआ और छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र को नई पहचान दिलाई है और मैं भी आप सभी को वचन देता हूं कि छिन्दवाड़ा के विकास को नई दिशा में लेकर जाऊंगा। विकास के हर वो कार्य होंगे जिसका स्वप्न कमलनाथ जी और मैंने देखा है।

सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन के अंत में कहा कि आप सभी ने 44 साल अपना प्यार और विश्वास आदरणीय कमलनाथ जी को दिया है आशा करता हूं वही प्यार और विश्वास मुझे भी आप लोगों से प्राप्त होगा। आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, गोविंद राय, उमरेठ ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी, दमुआ ब्लॉक अध्यक्ष विनोद निरापुरे, छोटू पाठक, सुभाष गुलबांके, हरि वर्मा, राजू सोलंकी, गुरूचरण खरे, नीटू गांधी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें