विहिप प्रान्त अध्यक्ष और प्रान्त मंत्री ने मीडिया से की चर्चा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा –विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रान्त बैठक के अंतिम दिन धर्मांतरण, लव जिहाद, गौ हत्या, मंदिरों के सरकारी नियंत्रण से मुक्ति जैसे विषयों पर चर्चा हुई और प्रस्ताव मंजूर हुए। विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त मंत्री उमेश मिश्र ने बताया कि लव जिहाद को लेकर कई राज्यों में कानून बना है। विहिप ने शेष राज्यों और केंद्र सरकार से इस बारे में कानून बनाने एवं संशोधन करने को कहा है। इसके साथ ही लव जिहाद से जुड़े विषय पर उन्होंने कहा कि हमने अपने कायकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया है कि वे किस तरह से लव जिहाद से जुड़े मामलों में थानों में शिकायत कर सकते हैं। समान नागरिकता कानून पर भी परिषद सुझाव दे रही है।विहिप महाकौशल प्रान्त अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहां कि विधर्मियों द्वारा हिन्दू संतों पर किसी भी प्रकार के हमलों को विहिप बर्दास्त नहीं करेगा। बीते दिनों मतांतरण जैसे गंभीर विषय पर कार्य कर संतों को बदनाम करने का प्रयास सामने आया है जिसकी विहिप घोर निंदा करता है और संतों को आश्वत करता है कि कितनी भी विपरीत परिस्थिति क्यों न हो विहिप संतों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। रविवार को विहिप प्रान्त बैठक के अंतिम दिन षष्टम, सप्तम, अष्टम सत्रों के उपरांत प्रान्त टोली बैठक एवं पत्रकारवार्ता के साथ 3 दिवसीय प्रान्त बैठक का समापन हुआ।इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा, कार्याध्यक्ष भास्कर चौबे, उपाध्यक्ष वाणी अहलूवालिया, प्रान्त सह मंत्री सागर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, प्रान्त संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख अनुपम गुप्ता, प्रान्त कार्यकारी सदस्य ललित पारधी, विभाग संगठन मंत्री अवधेश प्रताप, प्रान्त सुरक्षा प्रमुख प्रशान्त छोटू पाल, विभाग मंत्री अजय बंदेवार, विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख संदीप वर्मा, जिलाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष सुमित काबरा, धूमराज पटेल, अभिषेक वैष्णव, अन्नीलाल दुबे, नकुल विश्वकर्मा, शैलेश यदुवंशी, ऋषिराज सिंह बैस, संदीप साहू, राजकुमार रघुवंशी, आकाश कहार, नीलेश चंद्रवंशी समेत अन्य उपस्थित थे।
श्री माखनचोर मंदिर जीर्णोद्धार-वैधशाला निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन