Home MORE कमलनाथ-नकुलनाथ के प्रयासों से 4251.91 लाख रुपयों से 29 सड़कों का...

कमलनाथ-नकुलनाथ के प्रयासों से 4251.91 लाख रुपयों से 29 सड़कों का होगा नवीनीकरण

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा– प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं जिले के लोकप्रिय सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश का इकलौता ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक सड़कें है। ग्रामीण सड़कों के निर्माण में भी छिन्दवाड़ा प्रदेश में अव्वल स्थान रखता है। जिले की अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की ध्वस्त हो चुकी सड़कों को दुरुस्त किये जाने का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ किया जावेगा। ताकि हर गांव, नगर व कस्बों तक आवागमन सुगम हो सके। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से नव वर्ष पर जिले की 29 ग्रामीण सड़कों का पुनर्निर्माण जल्द प्रारम्भ होगा।पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से छिन्दवाड़ा जिले की 29 ध्वस्त हो चुकी सड़कों के नवीनीकरण की सौगात मिली है। इन सभी ग्रामीण सड़कों के पुन: निर्माण से जहां एक ओर आवागमन सुलभ होगा तो वहीं दूसरी ओर गांव से शहर की दूरी तय करने में कम समय लगेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत आमजन का नगर व जिला मुख्यालय से सीधा सम्पर्क तो है किन्तु ध्वस्त सड़कों के कारण आवागमन में बाधा थी जो सड़कों के पुनर्निमाण से आसान हो जाएगी। गांव से किसान भाई अपने खेतों की उपज को जिले की मंडियों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे साथ ही गांव में लगने वाले हाट बाजार तक जिला मुख्यालय के व्यापारियों का सम्पर्क बढ़ेगा और नये रोजगार एवं व्यापार की संभावनायें बढ़ेगी। इससे जिला आर्थिक रूप से मजबूत होगा। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति की 238 वीं बैठक में अनुमोदन अनुसार जिले में 4251.91 लाख रुपयों की लागत से 29 ध्वस्त सड़कों का पुन: निर्माण होगा जिसकी लम्बाई 71.05 किमी होगी। इन सभी मार्गों के पुन: निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।जिले में ध्वस्त हो चुके मार्गों में छिन्दवाड़ा सिवनी राज्यमार्ग क्रमांक से मोहगांवखुर्द सांख साजपानी मंदरिया बांसखेड़ा रमपुरी मेद्यदोन डोला खमरा दातला लोहारबतरी निशानजानोजी नीकण्डीखुर्द उभेगांव झिरिया सारंगबेहरी से उमरानाला बिछुआ मार्ग लम्बाई 1.00 किमी व लागत 67.93 लाख रुपये से निर्माण होगा। पांजरा लोनीबर्रा टाप पिपरियाखाती बांसखेड़ा मार्ग की लम्बाई 2.50 किमी है और 170.40 लाख रुपये का व्यय होगा। हिर्री बादलपार मार्ग लम्बाई 2.00 किमी व लागत 129.13 लाख रुपये, समसवाड़ा सांख खमरा मार्ग दूरी 0.90 किमी की लागत 109.35 लाख रुपये, इटावा मुत्तौर मार्ग दूरी 1.00 किमी व लागत 63.60 लाख रुपये, सिवनी मंदिर पहुंच मार्ग लम्बाई 1 किमी लागत 60.31, मोरडोंगरी जिल्हेरी घाट मार्ग की लम्बाई 3.00 किमी व लागत 118.44 लाख रुपये होगी। छिंदा छोटा महादेव मार्ग की दूरी दूरी 3.50 किमी एवं लागत 235.07 लाख रुपये, जाटाछापर पहुंच मार्ग 1.00 किमी लागत 101.74 लाख रुपये, जामई अलीवाड़ा केवलारी मार्ग की दूरी 3.00 किमी एवं लागत 187.43 लाख रुपये, जामई चिकलमउ मार्ग दूरी 1 किमी एवं 67.40 लाख रुपयों की लागत से सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण किया जावेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से जिले के ग्राम खुमकाल से जंबाकिराडी मार्ग दूरी 3.60 किमी निर्माण लागत 222.97 लाख रुपये, जामई तहसील पहुंच मार्ग की दूरी 1.00 किमी एवं लागत 62.78 लाख रुपये, काराघाट कामठी बारेघाट रोड की लम्बाई 1.60 किमी लागत 108.48 लाख रुपये व्यय होंगे। बारेघाट से देवगढ़ मार्ग की दूरी 1.00 किमी व लागत 63.38 लाख रुपये, चारगांव भाजीपानी मार्ग की दूरी 4.00 किमी व लागत 224.32 लाख रुपये, चारगांव बांदरा मार्ग की दूरी 4.50 किमी व लागत 156.43 लाख रुपये, लिंगपानी उमरिया मार्ग की दूरी 3.30 किमी एवं लागत 160.33 लाख रुपये होगी। बटकाखापा सालढाना चुरी साजवा टीपाखेडा मार्ग दूरी 4.05 किमी एवं लागत 160.51 लाख रुपये, सुखारीकला से छुआदेही मार्ग की लम्बाई 3.40 व लागत 136.06 लाख रुपये, बोरगांव पहुंच मार्ग दूरी 1.30 किमी एवं लागत 110.86 लाख रुपये, बड़चिचोली से बड़चिचोलीढाना मार्ग की दूरी 1.20 किमी एवं लागत 133.74 लाख रुपये, पांरडसिंगा गोडीबढोना मार्ग दूरी 4.00 किमी एवं लागत 345.69 लाख रुपये, खैरीपंथा पहुंच मार्ग की दूरी 1.50 किमी व लागत 33.18 लाख रुपये, सावरनी भिदोनी भीलापार मार्ग की दूरी 3.00 किमी एवं लागत 222.27 लाख रुपये, बडचिचोली सेमरा पिपलानारायणवार मार्ग दूरी 5.20 किमी एवं लागत 320.91 लाख रुपये, लिंगा पहुंच मार्ग दूरी 3.20 किमी एवं लागत 227.12 लाख रुपये होगी। कोठार से माचीघाट तक सड़क की दूरी 1.70 किमी होगी जिसका 97.88 लाख रुपयों की लागत से पुन: निर्माण होगा।सड़कों के पुन: निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराने पर समस्त क्षेत्रवासियों, विधायकों, कांग्रेस के समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व जिले के सांसद श्री नकुलनाथ का हृदय से आभार माना है।