Home MORE देशी पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

देशी पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

छिन्दवाडा पुलिस को मिली सफलता

कोतवाली पुलिस ने 05 अगनेय शस्त्र देशी पिस्टल एवं 11 नग जिन्दा कारतूस की तस्करी करते हुये दो आरोपीयो को दबोचा

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: शहर मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ट अधिकारियो से निर्देश प्राप्त हुए थे, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली छिंदवाडा उमेश कुमार गोल्हानी के नेतृत्व में दिनांक 18.01.2024 को शहर मे हो रही अगनेय शस्त्र की तस्करी पर रोक लगाने हेतु दो टीम बनाकर रवाना की गई जो टीम को अलग अलग स्थान से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बडा तलाब के पास जिसने काले रंग का बैंग टांगा है बैग मे अवैध रूप से देशी पिस्टल एवं कारतूस रखकर विक्रय करने के आशय से खडा है। जो पुलिस टीम द्वारा बडा तलाब के पास दविश देकर आरोपी इखलाख खान पिता रियाज खान उम्र 26 साल निवासी ऊठखाना को पड़कर बैग की तलाशी लेने पर बैग के अन्दर से तीन देशी पिस्टल 06 जिन्दा कारतूस 03 मैगजीन कीमती करीबन 170000/- रूपये की मिले इसी प्रकार शिवनगर कालोनी के खाली मैदान में भी एक व्यक्ति अगनेय शस्त्र रखकर विक्रय करने के आशय से खडा होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दविश देकर आरोपी फज्जू उर्फ फरदीन पिता अजगर सिद्दीकी उम्र 22 साल निवासी सागरपेशा के कब्जे से 02 देशी पिस्टल 05 नग जिन्दा कारतूस दो मैगजीन कीमती करीब 115000/- रूपये के जप्त कर आरोपीयो के विरुध्द अपराध क्रमांक क्रमश: 44/2024, 45/2024 धारा 25(1) (1-क) आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर आरोपी पूछताछ की जा रही है। इस प्रकार दोनो आरोपीयो के कब्जे से 05 नग देशी पिस्टल एवं 11 नग जिन्दा कारतूस जप्त किये गये है।

  1. जप्त मशरुका – 05 नग देशी पिस्टल, 05 नग मैगजीन, 11 जिन्दा कारतूस कीमती करीबन 285000/-रूपये

नाम आरोपी – 1. इखलाख खान पिता रियाज खान उम्र 26 साल निवासी ऊठखाना थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा ।

  1. फज्जू उर्फ फरदीन पिता अजगर सिद्दीकी उम्र 22 साल निवासी सागरपेशा थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा ।

तरीका वारदात- अवैध रूप से अगनेय शस्त्र खरीद कर बिक्री करना।

महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि. ब्रिजेश सिह रघुवंशी, सउनि. रामकुमार बघेल, प्र.आर. 569 रणजीत रघुवंशी, आर. 98 रविन्द्र सिंह ठाकुर, आर. 219 विकास बैस, आर. 824 युवराज सिंह रघुवंशी, सायबर सेल से आर. आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।