कार्यक्रम का समापन भंडारे के वितरण के साथ हुआ
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा-विश्व हिंदू परिषद के आव्हान पर देश भर में श्रीराम जन्मभूमि में हो रही प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में चंदनगाँव स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी राम दरबार सजा।
कॉलोनी के गणेशोत्सव पंडाल को भगवा तोरण से सजा प्रभु श्रीराम को स्थापित किया गया। फिर भजन मंडली द्वारा हनुमान चालीसा,रामस्तुति,गणेश वंदना और विभिन्न देवी-देवताओं की आरतियों का गायन किया गया। इस दौरान कॉलोनी और चंदनगाँव के निवासी आरती की थालियाँ सजाकर लाए थे। सभी ने पूरे भक्ति भाव से आरती की और फिर आतिशबाजी भी की गई। आरती पश्चात श्री रामजन्मभूमि के लिये पाँच सौ सालों से हिंदुओं द्वारा किए गए संघर्ष के बारे में बताया गया। साथ ही संकल्प दिलाया गया कि आगे से कभी कोई मंदिर नहीं टूटने देंगे। २२ जनवरी को दीपावली की तरह भव्य और रोशन करने की भी सभी से अपील की गई। कार्यक्रम का समापन भंडारे के वितरण के साथ हुआ।