मारुति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में होगा आयोजन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- राम नाम की अलख जगाने निकली मारुति नंदन सेवा समिति सिद्ध सिमरिया धाम के तत्वावधान में प्रभु श्रीराम के अति प्राचीन मंदिर में तीन दिवसीय राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में मां नर्मदा के पवित्र जल से युक्त कलश यात्रा निकाली जावेगा। विभिन्न धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान होंगे।
नगर के पुराना बैल बाजार चौक, यातायात थाना के समीप ऊंटखाना स्थित अति प्राचीन राम मंदिर प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि मारुति नंदन सेवा समिति सिमरिया धाम के संरक्षक धर्मानुरागी पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ की प्रेरणा से जिले में श्रीराम महोत्सव मनाया जा रहा है। आगामी दिवसों में अन्य विभिन्न धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान होंगे जिसमें जिले की धर्मप्रेमी जनता उपस्थित होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद तिवारी ने सम्बोधित करते हुये पत्रकों पर राम नाम लेखन के महत्व को बताते हुये उन्होंने सभी से राम नाम लेखन का आग्रह किया।
मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्षी ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराते हुये बताया कि दिनांक 20 जनवरी को प्रात: 11 बजे पुण्य सलिला मां नर्मदाजी के जल से युक्त कलश यात्रा मंदिर से ही निकाली जायेगी। मातृशक्ति पीले रंग के वस्त्र धारण करके स्वयं का कलश लेकर उपस्थित होंगी। नर्मदा जी का जल मारुति नंदन सेवा समिति के द्वारा उपलब्ध कराया जावेगा। दोपहर 1 बजे से प्रायश्चित कर्म, यज्ञ मंडप पूजन, प्रधान पीठ पर श्रीरामजी की स्थापना सर्वतो भद्र मंडप, षोडश मात्रिका, नवग्रह, दिगदिगपाल, क्षेत्रपाल मंडलों की स्थापना पूजन अर्चन किया जावेगा। दिनांक 21 जनवरी दिन रविवार को प्रात: 10 बजे से राम सहस्त्रोर्चन तथा स्थापित आवाहित देवी-देवताओं की नाम स्मरण एवं आहूतियां अर्पित की जायेगी। दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक हवन कार्य एवं आरती होगी।
दिनांक 22 जनवरी दिन सोमवार को दोपहर 12.30 बजे पूर्णाहुति तथा इसके उपरांत महाआरती प्रसाद वितरण किया जायेगा। त्रिदिवसीय महायज्ञ में भजन मंडलों द्वारा भजन, कीर्तन, रामधुन, सुंदरकाण्ड पाठ तथा विविध धार्मिक अनुष्ठान किये जायेंगे। शाम 4 बजे के पूर्व संपूर्ण जिले के श्रद्धालु राम भक्तों द्वारा राम पत्रकों का एकत्रीकरण एवं वैदिक रीति से पूजन किया जायेगा। समस्त पत्रकों को पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ मारुति नंदन सेवा समिति के द्वारा श्री अयोध्या जी ले जायेगा जावेगा।
मंदिर का इतिहास:- पुराना बैल बाजार चौक, यातायात थाना के समीप ऊंटखाना स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर का निर्माण सन 1874 में किया गया था। सन 1912 तथा सन 1923 में मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। ब्रम्हलीन जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज ने इसी मंदिर से सन्यास लिया था।
आयोजित पत्रकार वार्ता में महापौर विक्रम अहके, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव, वार्ड पार्षद सरला श्रीवास्तव, कांग्रेस पार्षद दल के नेता पंडित राम शर्मा, जलसभापति प्रमोद शर्मा, पार्षद मनोज सक्सेना, आशीष त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।