Home MORE सुरक्षा सैनिकों की भर्ती के लिये जिले में शिविर का आयोजन 18...

सुरक्षा सैनिकों की भर्ती के लिये जिले में शिविर का आयोजन 18 से 31 जनवरी तक



सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा-जिले के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से एस.आई.एस.इंडिया लि.अनूपपुर और भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के परस्पर सहयोग से 550 पदों पर सुरक्षा सैनिकों की भर्ती के लिये जिले में 18 से 31 जनवरी तक प्रात: 11 से शाम 4 बजे तक जिले की सभी जनपद पंचायतों में विकासखंड स्तरीय पंजीयन/काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया है । इन शिविरों में चयनित अभ्यर्थियों को रिजनल टेनिंग अकादमी अनूपपुर में एक माह का आवासीय प्रशिक्षण देने के बाद एस.आई.एस सिक्यूरिटी कंपनी द्वारा म.प्र.या उसके बाहर के अन्य राज्यों में प्लेसमेंट द्वारा स्थायी नियुक्ति के साथ ही बड़े औ़द्योगिक क्षेत्रों में पदस्थापना कराई जायेगी । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्र्ं नारायण के मार्गदर्शन में आयोजित इन
शिविरों में अधिक से अधिक ग्रामीण शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये म.प्र.डे ग्रामीण अजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार ने सभी जनपद पंचायतों के विकासखंड प्रबंधकों को निर्देश दिये गये है कि शिविर की तिथियों का अपने विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। प्रतिभागियों को अपने चयन के बाद प्रशिक्षण केन्द्र अनूपपुर में विवरण पुस्तिका व पंजीयन फार्म का पंजीयन शुल्क 350 रूपये और टूलकिट के लिये 12500 रूपये का प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा ।
म.प्र.डे ग्रामीण अजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अहिरवार ने बताया कि जिले के विकासखंड बिछ़ुआ में 18 जनवरी, सौंसर में 19 जनवरी, तामिया में 20 जनवरी, पांढुर्णा में 21 जनवरी, परासिया में 23 जनवरी, हर्रई में 24 जनवरी, चौरई में 25 जनवरी, जुन्नारदेव में 27 जनवरी, अमरवाड़ा में 28 जनवरी, मोहखेड़ में 30 जनवरी और छिंदवाड़ा में 31 जनवरी को सुरक्षा जवान भर्ती के पंजीयन/काउंसलिंग के लिये विकासखंड स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया है । रिजनल टेनिंग अकादमी अनूपपुर के ए.एस.आई.श्री अभिषेक ने बताया कि इस भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना चाहिये, उसकी न्यूनतम ऊंचाई 167.5 सेमी, उम्र 21-37 वर्ष, व वजन 54-90 किलोग्राम के बीच होना चाहिये । इच्छुक अभ्यर्थी 10वीं व 12वीं की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कापी, दो पासपोर्ट फोटो और केवल चयनित अभ्यर्थी के लिए प्रॉस्पेक्टस शुल्क 350 रुपये के साथ निर्धारित तिथि व स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं । चयनित अभ्यर्थी को स्थायी नियुक्ति के साथ ही 12000 से 15000 रुपये के मासिक मानदेय के साथ पी.एफ., ग्रेच्युटी, ई.एस.आई. द्वारा मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन वृध्दि, प्रमोशन, बोनस, पेंशन आदि की सुविधायें देय होंगी। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद कंपनी द्वारा अभ्यर्थी की नौकरी के 90 दिन पूरे होने पर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा । इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए शिक्षित बेरोजगार युवक भर्ती अधिकारी के मोबाईल नम्बर 7999310954, 8959300258, 8954327069 पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।