बगैर ड्राइंग डिजाइन, बिना सर्वे रिपोर्ट के कर दिया भुगतान
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा– छिंदवाड़ा सिंचाई कांप्लेक्स का कार्य कर रही एच ई एस कंपनी पर जल संसाधन विभाग की मेहरबानियां जमकर चल रही है पूर्व में हुए 550 करोड़ का एडवांस भुगतान काफी चर्चाओं में रहा जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री के बिछुआ कार्यक्रम में हुई थी मंच से ही मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि पूर्व में हुए भुगतान के एवज में ठेकेदार से संपूर्ण कार्य कराया जाएगा ठेकेदार द्वारा कछुआ गति से कार्य कराए जा रहे हैं वही दोबारा से जल संसाधन के अधिकारी द्वारा पूर्व में सर्वे कार्य के लिए 3 करोड़ का भुगतान किया गया था वहीं सूत्रों की माने तो उस भुगतान के एवज में विभाग के पास ना तो ड्राइंग है ना ही कोई दस्तावेज मेहरबान अधिकारी द्वारा पुनः बिना किसी सर्वे रिपोर्ट के जिसमें की ड्राइंग डिजाइन भी उपलब्ध नहीं हैलगभग 12 करोड़ का भुगतान हाल ही में कर दिया गया है
जहां एक और ठेकेदार पर मेहरबान में भाग है वहीं पर इमानदार कर्मचारियों को यहां से हटाकर दूसरी जगह पोस्टिंग करवा रहे हैं पूर्व में अधिकारियों ने इस पेमेंट को करने के लिए मना कर दिया था ठेकेदार राजनीतिक पहुंच के कारण अपने हिसाब से कर्मचारियों की पोस्टिंग करवा रहे हैं जिससे आसानी से अधिकारियों से सांठगांठ करके करोड़ों रुपए का पेमेंट निकाला जा रहा है देखा जाए तो जल संसाधन विभाग इन दिनों भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ है जिस पर प्रशासन भी नकेल कसने से कतराता नजर आ रहा है वही जल साधन विभाग की कार्यपालन यंत्री कुसुम कौरव का कहना है कि सी ई ऑफिस के पेमेंट शेड्यूल के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है