सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा-ग्राम पंचायत रोहना खुर्द का ग्राम खपामिट्ठे के समस्त ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर महोदय के पास पहुंचकर इस आशय का ज्ञापन प्रस्तुत किया है कि ग्राम खपामिट्ठे में 10 से 15 माह पूर्व नल जल बोर खराब हो जाने के कारण नल जल योजना बंद पड़ी हुई है जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है नल जल बंद हो जाने के कारण ग्रामीणों को 3 किलोमीटर दूर चल कर ग्राम झंडा से पीने का पानी लाना पड़ रहा है ग्रामीणों के अनुसार ग्राम में 70% आबादी मजदूर वर्ग की है जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं किंतु पेयजल व्यवस्था नहीं होने के कारण दूर से पानी लाने में बहुत सा समय खराब हो जा रहा है जिसके कारण उनकी दैनिक क्रियाकलाप प्रभावित हो रहे हैं और उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या भी उत्पन्न होती नजर आ रही है और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर कलेक्टर महोदय से तुरंत जल आपूर्ति की व्यवस्था करने का निवेदन किया गया है
विगत दिनों ही हमारे द्वारा नवीन बोर का खनन किया गया था जो असफल रहा वहां लूज फार्मेशन है ग्रेवल पैक प्रकार की आधुनिक मशीन बुलाई गई है शीघ्र ही बोर कराया जाएगा
मनोज बघेल ई ई पी एच ई छिंदवाड़ा