Home MORE भाजपा सरकार लायी विकास की बहार, इसलिए इस बार फिर भाजपा सरकार:...

भाजपा सरकार लायी विकास की बहार, इसलिए इस बार फिर भाजपा सरकार: विवेक बंटी साहू

बड़ी संख्या में भाजपा परिवार में शामिल हुई लाडली बहनें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। भाजपा सरकार द्वारा बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध और सक्षम बनाने के लिए किए गए प्रयास मील का पत्थर साबित हुआ है महिलाएं बड़ी तादात में प्रतिदिन भाजपा में शामिल होकर प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प ले रही है । इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समक्ष बड़ी तादात में बहनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू द्वारा वार्ड नं 45, 23 एवं 48 में जनसंपर्क किया गया। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू जनसंपर्क के लिए जैसे ही वार्ड नं 23 में पहुंचे बड़ी संख्या वार्ड की महिलाओं ने स्वयं उनके पास आकर भाजपा की सदस्यता प्रदान करने का आग्रह किया। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पास आकर महिलाओं ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने उनके लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं और लाडली बहना योजना से वे बहुत अधिक खुश है। उन्हें पक्के मकान मिल गए हैं। महिलाओं ने कहा कि हम सभी महिलाएं इन योजनाओं से किसी ना किसी प्रकार से लाभान्वित हो रहीं है। इसीलिए हम सभी महिलाओं आपस में मिलकर निर्णय किया है की हम कल्याणकारी सरकार देने वाली पार्टी की सदस्यता लेकर अपने कल्याण के लिए भाजपा की सरकार बनायेंगे। इसलिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में वार्ड 23 की लाडली बहनों ने भाजपा छिंदवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने सभी बहनों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गो की चिंता बिना भेदभाव के करती है इसलिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाती है और उन्हें उसी कार्यकाल में लागू भी करती है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास की बहार लायी है इसलिए हमें फिर भाजपा सरकार लाना है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, ग्यासुद्दीन पाशा, मनोज चोरे,राज गौनेकर, अमरसिंग मरावी, सुनील राय, बिट्टू मंडराह, अंकित ढोके, शिवा सरस्वार, नितिन मरकाम, नवीन बारस्कर, मनोज मंडराह, बबलू पांडे, नीरज ब्रम्हवंशी, नरेंद्र चौकसे, मनेश सोनी, राजेश राउत, कुशल शुक्ला, नवीन सूर्यवंशी, गौरव सूर्यवंशी, ममता डोंगरे, सरिता मनोज चोरे,,अजय मंडराह, निहाल गोदरे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित रहे ।


कमलनाथ जी आपके 43 वर्षों के 43 सवाल
चुनाव आते ही कमलनाथ जी झूठी घोषणाएं करने लगते हैं: विवेक बंटी साहू

सवाल नं. 13 सतपुड़ा सहकारी शक्कर कारखाना खोलने की घोषणा का क्या हुआ ?
सवाल नं.14 कमलनाथ जी भाखरा कोयला खदान खोलने का भूमि पूजन किया जो आज तक चालू क्यों नहीं हुई ?
सवाल नं.15 कमलनाथ जी हर्राडोल कोयला खदान खोलने का भूमि पूजन किया जो आज तक चालू क्यों नहीं हुई ?


छिंदवाड़ा। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने 43 वर्ष 43 सवाल सत्याग्रह में कमलनाथ से 13, 14 एवं 15 नंबर के सवाल पूछे। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू प्रतिदिन की ही तरह सुबह हाथों में सवालों की तख्ती लेकर आमजनों से चर्चा करते हुए शहर के बाजार से होते हुए महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास फव्वारा चौक पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस नेता कमलनाथ से 13वें सवाल में पूछा कि, कमलनाथ जी सतपुड़ा सहकारी शक्कर कारखाना खोलने की घोषणा का क्या हुआ? 14वे सवाल में पूछा कि,कमलनाथ जी भाखरा कोयला खदान खोलने का भूमि पूजन किया जो आज तक क्यों चालू नहीं हुई? 15 वे सवाल में पूछा कि कमलनाथ जी हर्राडोल कोयला खदान खोलने का भूमि पूजन किया जो आज तक क्यों चालू नहीं हुई? भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि ये सवाल छिंदवाड़ा की जनता के हैं, जो कमलनाथ जी के झूठे वादों और झूठी घोषणाओं को उजागर करते हैं। श्री साहू ने कहा कि कमलनाथ जी की पुरानी आदत है किसानों को धोखा देने की, उन्होंने छिंदवाड़ा में सहकारी शक्कर कारखाना खोलने का वादा किया था और भूमि पूजन भी किए थे। कमलनाथ जी ने किसानों का 2 लाख का कर्जा माफ करने का झूठा वादा कर उन्हे डिफाल्टर बना दिए थे। कोयलांचल में लगातार बंद होती खदानों के बीच नई खदानों को खोलने के लिए भूमि पूजन कर जनता को हमेशा की तरह धोखा देकर अपना मतलब साधा । कमलनाथ जी चुनाव के आते ही छिंदवाड़ा की चिंता सताने लगती है और आप  झूठी घोषणाएं करते हैं। कमलनाथ जी 43 वर्षों से छिंदवाड़ा की भोली-भाली जनता को विकास का स्वप्न दिखाते चले आ रहे हैं, लेकिन अब छिंदवाड़ा सब समझने लगी है। अब छिंदवाड़ा का युवा जागरूक हो गया है। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ जी अगर अपनी घोषणाओं को पूरा कर देते, अगर छिंदवाड़ा के युवाओं से झूठी घोषणाओं से छलते नहीं तो युवाओं को जिले में घर के पास ही रोजगार मिल जाता। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ जी इन सवालों  का जवाब छिंदवाड़ा के युवा आपसे चाहते हैं। आप स्वयं जवाब दें किसी कर्मचारी को जवाब देने की जिम्मेदारी ना सौंपे। छिंदवाड़ा की जनता द्वारा जनप्रतिनिधि चुने जाने के कारण जनता के इन सवालों के जवाब देने की जवाबदेही भी आपकी है ।

पूर्व महापौर श्रीमती कांता सदारंग ने भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में किया वार्डो में जनसंपर्क

छिंदवाड़ा :- पूर्व नगर निगम महापौर श्रीमती कांता सदारंग ने नगर मंत्री श्रीमती पूनम कटरे, पूर्व पार्षद संध्या चौरसिया, श्रीमती शीला कुमरे, श्रीमती लमिया मरावी, श्रीमती सोमती सिंगारे, श्रीमती संगीता उईके, श्रीमती जयंती राय, श्रीमती पीताम्बरी गोनेकर, सुश्री हेमा क्षेत्री, श्रीमती दीपिका सल्लामें के साथ विभिन्न वार्डों में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में जनसंपर्क किया एवं श्रीमती सदारंग ने वार्ड में संपर्क के दौरान नगर निगम में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो को बताया तथा भाजपा की जनहितैशी योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर सुखवती रिवारे, सुनीता सिगोतिया, मीना चौरसिया, बूथ अध्यक्ष सोनू चौरसिया सहित बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही ।