जामई विधानसभा में रोड शो कर किया जनसम्पर्क
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- भाजपा को आदिवासी भाइयों और बहनों की याद ठीक चुनाव के समय आती है। चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत भाजपा के नेता, नेता पुत्र, मंत्री और भाजपा से उपकृत अधिकारी आदिवासियों का दोहन करते हैं, कभी उन पर पेशाब करते हैं तो कभी निर्मम हत्या की जाती है। हाल ही में सामने आया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संरक्षण प्राप्त लोगों ने आदिवासी भाइयों की जमीन औने पौने दामों में क्रय की है। इस गड़बड़ घोटाले के सामने आते ही एक बार फिर भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ है। उक्त उदगार आज सांसद श्री नकुलनाथ ने जामई विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसम्पर्क के दौरान व आयोजित सभाओं में व्यक्त किये।सांसद श्री नकुलनाथ ने आयोजित नुक्कड़ सभाओं में कहा कि भाजपा सरकार ने जल, जंगल और जमीन के मूल बाशिंदों के मौलिक अधिकारों पर डाका डाला है। महज 10 वर्ष के भीतर प्रदेश के आदिवासी भाइयों की 5 हजार 800 हेक्टेयर भूमि गैर आदिवासियों को बेची गई और सरकार ने इस पर कोई आपत्ति नहीं ली, यह आंकड़ा तो सिर्फ 7 जिलों का है अन्य जिलों में क्या बंदरबांट हुई होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। सांसद श्री नाथ ने कहा कि आदिवासियों की जमीन और अधिकारों को सुरक्षित व संरक्षित रखने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने कानून बनाया था जिसके तहत आदिवासियों की जमीन खरीदने का अधिकार सिर्फ आदिवासी भाइयों को ही है, किन्तु सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं और अपनों को लाभ पहुंचाने के लिये नियम विरुद्ध आदिवासियों की जमीन की खरीद फरोख्त को जारी रहने दिया गया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को मजदूरी के लिये मजबूर किया जा रहा है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार दलित व आदिवासी अत्याचार में प्रदेश नम्बर एक पर है। आर्थिक स्थिति की बात करें तो सन् 2014 के पूर्व प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 9 हजार 740 रुपये थी जो आज 7 से 8 हजार रुपये रह गई है। प्रदेश हजारों करोड़ रुपयों के कर्ज में डूबा हुआ है फिर भी शिवराज जी कर्ज पर कर्ज ले रहे हैं।सभी के साथ होगा इंसाफ:- सांसद श्री नकुलनाथ ने जामई विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सुनील उइके के समर्थन में प्रचार करते हुये कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 17 नवम्बर को पंजे की बटन दबाकर पुन: अपना विधायक सुनील उइके को चुनेंगे। जब आप सुनील उइके को वोट देंगे तो यह वोट श्री कमलनाथ जी को भी जायेगा और उन्हें मुख्यमंत्री बनायेगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं उनके शपथ लेने के उपरांत सभी के साथ इंसाफ होगा, नियम विरुद्ध खरीदी गई जमीनों की जांच होगी और पूर्व की तरह ही उनका अधिकार उन्हें वापस लौटाया जायेगा। जिले व प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुये श्री कमलनाथ जी के द्वारा दिये गये वचनों को भी प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा। आज श्री नकुलनाथ ने छिन्दी कामथ, ग्राम मड़काढ़ाना, मनकुघाटी, नवेगांव, खुमकाल, आराडोंगरी, साठिया, घाना उमरी, बिंदरई चौक, चोरडोंगरी चौक, सुखाढ़ाना एवं नागदेव में रोड शो किया।
आज श्रीमती प्रियानाथ ने ग्राम बिजोरी, गाजनडोह, उमरेठ, सीलादेही, अम्बाड़ा व ईकलहरा में जनसम्पर्क किया साथ ही नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि 18 वर्षों में रोजगार तो बढ़ा नहीं किन्तु बेरोजगारी भरपूर बढ़ी, आम नागरिक की आय सीमित रही परन्तु महंगाई खूब बढ़ी है और इससे प्रत्येक वर्ग और नागरिक की बचत क्षमता भी प्रभावित हुई है। जिस तरह हम सभी महिलायें अपने घर की जिम्मेदारी उठती है और अधिक से अधिक रुपयों की बचत करने की सोचती है ठीक उसी तरह इस दफा हमें अपने प्रदेश और जिले की जिम्मेदारी उठानी है। श्रीमती नाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार और महंगाई से छुटकारा पाने के लिये श्री कमलनाथ जी को भारी मतों से वियजी बनाना है। निश्चित ही आपका वोट परासिया से विधायक प्रत्याशी सोहन वाल्मीक को जायेगा, किन्तु यही वोट श्री कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री भी बनायेगा। उन्होंने उपस्थित समस्त महिलाओं से अपील की कि 17 नवम्बर को पंजे की बटन दबाकर श्री कमलनाथ जी को पुन: मुख्यमंत्री बनाना है।
शहर के परासिया रोड स्थिति क्षितिज फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहुंची श्रीमती प्रियानाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि मैं अब तक अपने छिन्दवाड़ा की धरती पर चल रही थी, परन्तु आप लोगों ने मुझे क्षितिज यानि आसमान में बुला लिया। इतने अच्छे सार्थक नाम क्षितिज के लिए उन्होंने संचालक को बधाई देते हुये कहा कि यहां मेरी छोटी बहनें है इसीलिए अधिकार पूर्वक कहूंगी कि आपने अपना भविष्य बनाने का जो रास्ता चुना है, यह प्रशंसा के योग्य है, क्यूंकि आप इस क्षितिज के तारे बनकर अपनी सेवाओं से मानवता को जगमग करेंगे। आप सभी जानते है कि पीड़ित मानवता की सेवा करने में श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ हमेशा आगे रहे हैं और वे हम सभी के लिए प्रेरणा है। मैं अधिकार पूर्वक यह भी निवेदन करूंगी की आने वाली 17 नवम्बर को अपना अमूल्य वोट कमलनाथ जी को देकर उन्हें अपना मुख्यमंत्री बनायें।
कमलनाथ का चार दिवसीय प्रवास पर होगा छिन्दवाड़ा आगमन
-जनसभाओं में सम्मिलित होंगे पूर्व मुख्यमंत्री
छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी का चार दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। आगमन उपरांत वे जिले की पांच विधानसभा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
सांसद कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का दिनांक 5 नवम्बर को अपराहंत 04.00 बजे विशेष वायुयान से इमलीखेड़ा हवाईपट्टी पर आगमन होगा, तत्पश्चात वे शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
दिनांक 6 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री कमलनाथ का प्रात: 10.00 बजे जामई विधानसभा क्षेत्र के तामिया ब्लॉक के ग्राम चावलपानी में आगमन होगा, जहां वे आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत प्रात: 11.00 बजे पांढुर्ना विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम लावाघोघरी पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। दोपहर 12.00 बजे छिन्दवाड़ा ग्रामीण के कुहिया ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत पूर्व सीएम श्री नाथ का शिकारपुर आगमन होगा। सांय 05.15 बजे नागद्वावर चौक एवं सांय 05.45 बजे पुराना छापाखाना में आयोजित सभा में उपस्थित होंगे।
दिनांक 7 नवम्बर को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का प्रात: 10.00 बजे सौंसर नगर में आगमन होगा जहां वे आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, तदोपरांत प्रात: 11.00 बजे चौरई के ग्राम कलकोटी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। दोपहर 01.00 बजे छिन्दवाड़ा ग्रामीण के उमरिया ईसरा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात शिकारपुर आगमन होगा। सांय 06.45 बजे पूर्व मुख्यमंत्री श्री नाथ पुराना नरसिंहपुर नाका में आयोजित सभा में सम्मिलित होंगे।
दिनांक 8 नवम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ छिन्दवाड़ा से प्रस्थान करेंगे।
—————————
गोण्डवाना के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में हुये
शामिल
छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व जिले के सांसद श्री नकुलनाथ के विकास कार्यों व कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल हुये। सांसद श्री नकुलनाथ ने निज निवास कमलकुंज में बटकाखापा क्षेत्र से आये गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। बटकाखापा व धनौरा क्षेत्र के पर्यवेक्षक शैलू सेंगर एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मानवती धुर्वे के नेतृत्व में गोण्डवाना पार्टी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्य ग्रहण की।