सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा– शहर के गंज क्षेत्र में आज आबकारी विभाग की चहलक़दमी ने सनसनी पैदा कर दी। आबकारी विभाग के अधिकारी पूजन सामग्री बेचने वाली दुकानों में भांग तलाश रहे थे। आबकारी के अमले ने एक दुकान पर छापा मार १ किलो भांग जप्त कर देवेंद्र के ख़िलाफ़ आबकारी एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया। आबकारी का अमला गंज क्षेत्र स्थित और भी पूजन सामग्री बेचने वाली दुकानों में गया और दुकानदारों को भांग से संबंधित नियमों से अवगत कराया। इसके अलावा आबकारी के अमले ने घाट परासिया निवासी धरमदास और संगीता के क़ब्ज़े से भी ५-५ लीटर शराब जप्त कर अपराध दर्ज किया।
इनका कहना
बिना लाइसेंस के भांग बेचना अपराध है।पूजन सामग्री के रूप में भी बिना वैध लाइसेंस भांग बेचना जुर्म है। आज एक प्रकरण दर्ज कर कुछ दुकानदारों को समझाईश दी गई है। शिकायत मिलने पर पुनः कार्यवाही की जायेगी।अमिताभ त्रिपाठीसहायक जिला आबकारी अधिकारीछिन्दवाड़ा