Home MORE पांव पखारकर तिलक लगाया नकुल-प्रियानाथ ने

पांव पखारकर तिलक लगाया नकुल-प्रियानाथ ने

कमलनाथ के निवास पर बेटा-बहू ने कराया कन्या भोज

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:– शारदेय नवरात्र पर्व की नौवमीं तिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निज निवास शिकारपुर कमलकुंज में पूर्ण श्रद्धाभाव और उल्लास के साथ कन्या पूजन व कन्याभोज का आयोजन किया गया। धर्मानुरागी सांसद श्री नकुलनाथ ने धर्मपत्नी श्रीमती प्रियानाथ के साथ मां दुर्गा स्वरूपा नन्हीं कन्याओं का निज निवास में आगमन उपरांत पांव पखार कर व तिलक लगाकर पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद श्री नकुलनाथ व श्रीमती प्रियानाथ ने निवास पर देवी रूपी 101 कन्याओं के शुभ आगमन पर उनके पांव पखारे और तिलक लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। सर्वप्रथम नौ देवी रूप में पधारी नौ कन्याओं के चरणों की पूजा अर्चना कर देश, प्रदेश व जिले की खुशहाली व सभी वर्गों के लिये समृद्धि की कामना की तदोपरांत समस्त 101 शक्ति स्वरूपा नन्हीं कन्याओं का मंत्रोचार के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन कर कन्या भोज कराया गया। श्री नकुलनाथ व श्रीमती प्रियानाथ ने अपने हाथों से नन्हीं कन्याओं को भोजन प्रसादी परोसी और उन्हें उपहार भेंट कर शुभाशीष प्राप्त किये। आयोजित कन्या भोज के कार्यक्रम में सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि सनातन धर्म में नौ देवी और नौ ही रात्रि का महत्व है। नवरात्र में प्रतिदिन एक देवी की आराधना होती है। हमारी सभ्यता व संस्कृति में कन्या सर्वादा पूजनीय है। हमारे शास्त्रों के अनुसार हर बेटी में देवी का वास है। प्रतिवर्ष परिवार में दिल्ली निवास पर नवरात्र की नौवमीं पर कन्या भोज कराते हैं इस दफा सौभाग्य से छिन्दवाड़ा में है इसलिये यहीं नौवमीं तिथि पर कन्या पूजन कर कन्या भोज कराने का पुण्य लाभ प्राप्त हुआ है। आज पूजन व कन्या भोज कर मातारानी से सदा कृपा बनाये रखने के साथ ही प्रदेश में सच्चाई का परचम लहराये और झूठो का विनाश हो ऐसी कामना की।

नकुल-कमलनाथ ने दी विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनायें

छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व जिले के युवा सांसद श्री नकुलनाथ ने समस्त जिलेवासियों को विजया दशमी (दशहरा पर्व) की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनायें दी है। अंधकार से प्रकाश की ओर और असत्य पर सत्य की विजय के महापर्व विजया दशमी की शुभकामनायें देते हुये नेताद्वय ने कहा कि विजया दशमी पर प्रदेश से भ्रष्टाचार, अपराध व अनाचार को मिटाकर प्रदेश व जिले को उन्नति व खुशहाली के पथ पर आग्रसर करने की शपथ लेवें।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जिले व प्रदेशवासियों को विजया दशमी पर्व की शुभकामनायें दी। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रत्येक नागरिक यह प्रण लें कि रावण दहन के साथ ही रावण रूपी बुराई का नाश कर सच्चाई का उजियारा अपने घर, जिले व प्रदेश में फैलायें।जिले के युवा सांसद श्री नकुलनाथ ने अपने शुभकामना संदेश में समस्त जिलेवासियों को विजया दशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी। श्री नाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि विजया दशमी पर्व उल्लास और प्रकाश का पर्व है असत्य पर सत्य की जीत के पर्व पर हम सभी को सच्चाई का साथ देकर झूठ पर विजय हासिल करने कर प्रण लेना होगा तभी असल मायनों में असत्य पर सत्य की जीत होगी। उन्होंने अंत में सभी जिले वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनायें दी।

पांच दिनी प्रवास पर आज छिन्दवाड़ा आयेंगे कमलनाथ-धार्मिक व राजनीतिक आयोजनों में होंगे सम्मिलित

छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का आज पांच दिनी प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। अपने छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान वे धार्मिक व राजनीतिक आयोजनों में सम्मिलित होंगे।सांसद कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम श्री कमलनाथ का दिनांक 24 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे विशेष वायुयान से इमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर आगमन होगा। प्रात: 10.20 बजे वे शिकारपुर पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। सांय 6.15 बजे पोला ग्राउंड पहुंचकर आयोजित रामलीला के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे, कार्यक्रम उपरांत वे शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।दिनांक 25 अक्टूबर को पूर्व सीएम श्री कमलनाथ का प्रात: 11.15 बजे नानंदवाड़ी के ग्राम पाठई में आगमन होगा, जहां वे आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम उपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा। सांय 5.15 बजे स्थानीय पोला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने के पश्चात सांय 5.45 बजे करण होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।दिनांक 26 अक्टूबर को पूर्व सीएम श्री कमलनाथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। दिनांक 27 अक्टूबर को पूर्व सीएम श्री कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। दिनांक 28 अक्टूबर को पूर्व सीएम श्री कमलनाथ छिन्दवाड़ा से प्रस्थान करेंगे।

हमें फिर से जीत का इतिहास दोहराना है- प्रियानाथ-आदिवासी अंचल अमरवाड़ा पहुंची कांग्रेस नेत्री

छिन्दवाड़ा:- सम्पूर्ण जिले में महिला सशक्तीकरण की अलख जगाने के साथ ही कांग्रेस व श्री नकुल-कमलनाथ के द्वारा जनहित में किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने एकअभियान पर निकली श्रीमती प्रिया नकुलनाथ ने सोमवार को आदिवासी बाहुल्य अंचल अमरवाड़ा का भ्रमण कर महिला समूहों एवं आम नागरिक बन्धुओं से सौजन्य भेंट की।

अमरवाड़ा आगमन के उपरान्त श्रीमती नाथ ने कांग्रेस परिवार के सदस्य एवं स्थानीय नागरिकों के साथ माता जगतदेव मातेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना व आरती कर माता रानी को चुनरी चढ़ाई। अमरवाड़ा आगमन पर श्रीमती नाथ ने अमरवाड़ा शहर चुनाव कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन कर सभी को अग्रिम शुभकामनायें दी। अमरवाड़ा के इस भ्रमण कार्यक्रम में अपनी सादगी और अपने अलग अंदाज के लिये पहचाने जाने वाली श्रीमती प्रियानाथ ने किसी महिला से सीढ़ियों पर तो किसी से चबूतरे तो किसी से बेंच पर बैठकर मित्रवत चर्चा की।अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा कांग्रेस की आन-बान और शन है। पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे अमरवाड़ा प्रत्याशी कमलेश भाई पूरे जिले में सर्वाधिक मतों से जीते थे हमें एक बार फिर से अपनी जीत का इतिहास दोहराना है और 17 नवम्बर को मतदान के बाद 18 नवम्बर को कमलनाथ जी के जन्म दिवस पर उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की शुभकामना देना है। श्रीमती नाथ ने क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न पारिवारिक, सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में भी हिस्सा लिया।श्रीमती प्रियानाथ के साथ अमरवाड़ा प्रवास के दौरान सुश्री मेघा परमार, लक्ष्य गुप्ता, कहकशां खान, अभिषेक वर्मा, श्रीमती माधवी शाह, श्रीमती केसर नेताम व अरूणा तिलन्ते उपस्थित रही।