सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। चौरई के अन्नपूर्णा लॉन में पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे का जोरदार शक्ति प्रदर्शन हुआ हजारों कार्यकर्ताओं के सामने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए पंडित रमेश दुबे ने कहा कि यदि भाजपा मुझे टिकट नहीं देना चाहती तो कोई बात नहीं… पार्टी अगर मुझे नहीं चाहती तो ना दे टिकट।
लोधी समाज के जिला अध्यक्ष अतर लाल वर्मा, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शैलकुमारी कमलेश वर्मा, रघुवंशी समाज से जनपद अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, कामेंद्र रघुवंशी, एसटी मोर्चा के प्रमुख और जनपद के पूर्व अध्यक्ष वीरपाल इवनाती के अलावा किरार समाज से सत्यनारायण चौरिया को टिकट दे, हम सब साथ देंगे। लेकिन जिला पंचायत चुनाव में गद्दारी करने वाले का साथ नहीं देंगे। आज जिला के माध्यम से प्रदेश भाजपा को हमारा प्रस्ताव भेजेंगे। अगर हमारा प्रस्ताव मान्य नहीं होता हैं तो कार्यकर्ता निर्णय ले कि आगे क्या करना है।
इस बैठक में स्पष्ट किया गया कि भाजपा के चौरई के लिए घोषित प्रत्याशी लखन वर्मा की टिकट बदली नहीं गई तो इसके नतीजे ठीक नहीं होंगे। इस बैठक में पूरी विधानसभा के गाँव गाँव से आए पंडित रमेश दुबे के समर्थक मौजूद थे अब आगे देखना होगा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व इस मामले में क्या निर्णय लेता है।