Home MORE सोशल मीडिया में प्रसारित भ्रामक न्यूज पर मामला दर्ज

सोशल मीडिया में प्रसारित भ्रामक न्यूज पर मामला दर्ज

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ सोशल मीडिया में प्रसारित भ्रामक न्यूज के संबंध में आज फेक न्यूज के लिये गठित जिला मीडिया सेल के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे की अध्यक्षता में बैठक जिला निर्वाचन कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में गगन चौधरी की फेसबुक लिंक का अवलोकन किया गया जिसमें चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट “यदि 100 लोग चुनाव में खड़े हो गये तो चुनाव ई.व्ही.एम. से ना होकर मतपत्र से होगा” अपलोड कर निष्पक्ष मतदान को धूमिल करने का प्रयास किया है। इस भ्रामक पोस्ट पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 अगस्त 2023 को जारी एसओपी में दिये गये निर्देशों के अनुसार निर्धारित प्रोफॉर्मा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल की ओर जानकारी प्रेषित की जायेगी। साथ ही एसओपी में दिये गये निर्देशों के अनुसार संबंधित व्यक्ति के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

“एक पौधा-लोकतंत्र के नाम” की थीम पर नगर परिषद चाँद में रोपे गये पौधे
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र 124-चौरई में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रभात मिश्रा व नोडल स्वीप प्लान अधिकारी चौरई श्री विजय पवार व स्वीप प्रभारी चौरई श्री राकेश कुमार मालवीय के संयोजन और तहसीलदार चाँद श्री इन्द्रसेन तुमराली के नेतृत्व में नगर परिषद चाँद के मोक्षधाम में पौधारोपण कर मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया ।


विकासखण्ड स्वीप प्रभारी श्री मालवीय ने बताया कि स्वीप गतिविधि के अंतर्गत दी गई साप्ताहिक थीम के अनुसार आज “एक पौधा-लोकतंत्र के नाम” कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण किया गया । कार्यक्रम में तहसीलदार श्री तुमराली ने कहा कि हमें लोकतंत्र को भी पौधों के समान स्वच्छ बनाना है और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की पूर्ति करना है। इस अवसर पर 13 मतदान केन्द्रों के बीएलओ सर्वश्री परमाल सिंह ठकरिया, रघुनाथ वर्मा, किशनलाल वर्मा, संदीप चौरासिया, तेजसिंग कुमरे, राजू आरधी, ओमप्रकाश चौरासिया, सोहन डेहरिया, चंद्रशेखर मराठा, चंद्रशेखर अयोधि, राकेश नामदेव, श्रीमती ठाकुर, असलम खान व हीरालाल चौरे और नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।