Home MORE शुक्रवारी का इनामी गरबा 19 को

शुक्रवारी का इनामी गरबा 19 को

अयोजन समिति ने गरबा समितियां को नियम निर्देश की दी जानकारी

सतपुड़ा एक्सप्रेस सिवनी- विगत 22 वर्षों से सिवनी जिले का हृदय स्थल कहलन वाला शुक्रवारी चौक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डांडिया गरबा उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है जिसमें जिसमें ₹33000 प्रथम इनाम एवं दूसरा 22000 व 11000 एवं तीसरा 11000 इनाम रखा गया है साथ ही शील्ड इनाम रखा गया हैजिसमें अध्यक्ष मनीष सोनी जी की अध्यक्ष अध्यक्षता में होटल बाहुबली बैठक संपन्न हुई जिसके मीडिया प्रभारी मोनू राकेशिया द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम एक दिन का ही होगा इसके संबंध में सभी प्रतियोगिताओं के कप्तान एवं सदस्यों को मीटिंग लेकर संबंधित गरबा के बारे में विस्तृत जानकारी देकर नियम नियमों का और गरिमा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए सभी सदस्यों के उपस्थिति में जानकारी और प्रतियोगी इसमें हिस्सा लेंगी तो उसके नियम इस प्रकार हैं पहले राउंड 15 से 18 मिनट का होगा जिसमें प्रतियोगी हिस्सा लेने वाले 15 से 18 मिनट तक परफॉर्मेंस दे सकेंगे जिसमें वह छतरी कल्स् आदि का प्रयोग कर सकते है सेकेण्ड राउंड में मात्र २५ मिनिट का हि समय थीम सेट करने तक का दिया जायेगा बैठक में गर्वा समिती के संरक्छक श्री संतोष अग्रवाल अनिल पटवा डेनी सुबोध जेन पवन वंसल नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर कविता शर्मा आनंद शर्मा अतुल जेन संदीप चौरसिया कमलेश सिवनी की टीम अष्टविनयक ,जय महेश्मती ,महामृत्युंजय,शिवाय,शिव शक्ति टीम ऊपस्थित रही और गरबा 19 तारीख को रात्रि 7:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों ने अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है जिससे कार्यक्रम सफल हो।