-सांसद नकुलनाथ ने ब्लॉक अध्यक्ष व पर्यवेक्षक में भरा जोश
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- आज म.प्र. की पहचान घोटालों, गबन और सौदेबाजी से हो रही है, प्रदेश की छवि बिगाड़ने और युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का काम भाजपा ने किया है। भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार दिलाने की मंशा से कभी शासकीय पदों पर भर्तियां नहीं निकाली, उन्होंने तो केवल अपना घर भरने और चहेतों को रोजगार दिलाने के लिये भर्तियां निकाली है जिसके अनेकों प्रत्यक्ष प्रमाण आप सभी के सामने हैं इसलिये मैं पुन: आप सभी से कहना चाहता हूं कि यह आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। उक्त उदगार आज जिले के युवा सांसद श्री नकुलनाथ ने ब्लॉक अध्यक्ष, पर्यवेक्षक व प्रभारियों की बैठक में व्यक्त किये।सांसद श्री नकुलनाथ ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है, किन्तु कोई भी अति आत्मविश्वास में ना रहे, सभी अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ स्तर पर पहुंचकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों व छिन्दवाड़ा के साथ किये सौतेले व्यवहार से अवगत करायें। भाजपा सरकार के 18 वर्षों के कुशासन में युवा, आदिवासी, किसान, मजदूर और नारी सभी ने अत्याचार सहे हैं। इन सम्पूर्ण अत्याचारों का जवाब देने का वक्त आ चुका है और आमजनता इसके लिये तैयार बैठी है। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये श्री नाथ ने कहा कि भाजपा ने राजधानी में एक प्रयोगशाला बना रखी है जिसमें घोटालों, गबन और लूट के नये-नये तरीकों पर प्रयोग किया जाता है, इसी प्रयोगशाला से पटवारी घोटाला, नर्सिंग घोटाला, कृषि विस्तार भर्ती घोटाला, शाला त्यागी बच्चों के मामले का घोटाला और व्यापमं सहित अन्य घोटालों का अविष्कार हुआ है जिसमें भाजपा के दिग्गज नेताओं के हाथ रंगे हुये हैं, भाजपा की यह प्रयोगशाला जिले व प्रदेश के युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर रही है। उन्होंने उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष, पर्यवेक्षक व प्रभारियों से कहा कि भाजपा के हर घोटाले को पूरी ताकत से आमजन तक पहुंचायें और भाजपा का असली चेहरा उजागर करें। कांग्रेस जिले की सातों विधानसभा सीट प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिये कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों व प्रभारियों ने सांसद श्री नकुलनाथ के समक्ष हर बूथ पर जीत का संकल्प लिया। आयोजित बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं प्रभारियों ने ब्लॉकवार वर्तमान परिस्थितियों से नकुलनाथ को अवगत कराया।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि जब-जब कांग्रेस ने छिन्दवाड़ा की सात सीटें जीती है तब-तब प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनी है इसके पूर्व जब जिले में आठ विधानसभा सीट थीं, तब भी आठ सीट पर कांग्रेस विजयी हुई एवं प्रदेश में सरकार बनी। इस बार भी पूरी मेहनत से सातों सीट पर जीत हासिल कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार एवं श्री कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने मंच संचालन करते हुये कहा कि जिले का हर वर्ग कांग्रेस के साथ है बस कार्यकर्ताओं को मतदाता के बीच पहुंचना है। उन्होंने श्री कमलनाथ के ग्यारह वचनों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील भी की। आयोजित बैठक में आभार प्रदर्शन कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गोविंद राय ने किया।बैठक में छिन्दवाड़ा प्रभारी नेहा सिंह, महापौर विक्रम अहके सहित ब्लॉक अध्यक्ष, पर्यवेक्षक व प्रभारीगण उपस्थित रहे।
पांच विधानसभा के आठ ब्लॉकों में सम्पर्क करेंगे नकुलनाथ-आमजन से करेंगे सीधा संवाद
छिन्दवाड़ा:- जिले के युवा व संवेदनशील सांसद श्री नकुलनाथ जिले की पांच विधानसभाओं के अन्तर्गत आने वाले आठ ब्लॉकों के नगर, कस्बों व गांवों में सम्पर्क कर आमजन से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। सांसद कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार नकुलनाथ 16 से 20 अक्टूबर तक अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न आयोजनों में सम्मिलित होंगे।
दिनांक 16 अक्टूबर को प्रात: 11.30 बजे सांसद श्री नकुलनाथ का हेलीकाप्टर द्वारा परासिया विधानसभा के ग्राम तुमड़ी में आगमन होगा जहां वे आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत दोपहर 12.25 बजे परासिया विधानसभा के ग्राम सुठिया पहुंचेंगे। दोपहर 1.20 बजे छिन्दवाड़ा विधानसभा के ग्राम गांगीवाड़ा पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। दोपहर 3.10 बजे श्री नकुलनाथ का शिकारपुर आगमन होगा। सांय 5 बजे छिन्दवाड़ा ग्रामीण नगर निगम के लोनिया करबल व परतला पहुंचकर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
दिनांक 17 अक्टूबर को प्रात: 11.30 बजे सांसद श्री नकुलनाथ का पांढुर्णा आगमन होगा, तत्पश्चात दोपहर 12.30 बजे काराघाट कामठी पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। दोपहर 1.30 बजे छिन्दवाड़ा ग्रामीण के बोहनाखैरी में आगमन होगा तदोपरांत 2.25 बजे श्री नकुलनाथ का शिकारपुर आगमन होगा। सांय 5 बजे छिन्दवाड़ा ग्रामीण नगर निगम के चंदनगांव व बोरिया पहुंचकर आमजन से भेंट करेंगे। रात्रि 7.30 बजे शिकारपुर आगमन होगा।
दिनांक 18 अक्टूबर को प्रात: 11.30 बजे सांसद श्री नकुलनाथ का बिछुआ ब्लॉक के ग्राम धनेगांव में आगमन होगा, जहां वे आमजन से सीधा संवाद स्थापित करेंगे तदोपरांत दोपहर 12.25 बजे सौंसर विधानसभा के ग्राम पिपलानारायणवार पहुंचेंगे। दोपहर 1.25 बजे नांदनवाड़ी के ग्राम कुण्डाली पहुंचेंगे तत्पश्चात दोपहर 2.20 श्री नाथ का शिकारपुर आगमन होगा। सांय 5 बजे छिन्दवाड़ा ग्रामीण नगर निगम के सिवनी प्राणमोती पहुंचेंगे तदोपरांत रात्रि 6 बज खजरी व कुकड़ा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।
अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 19 अक्टूबर को सांसद श्री नकुलनाथ का प्रात: 11.30 बजे चौरई विधानसभा के ग्राम केदारपुर आगमन होगा, तदोपरांत दोपहर 12.25 बजे कुण्डा पहुंचकर आमजन की समस्याओं को सुनेंगे और चुनाव उपरांत उनके निराकरण हेतु आश्वास्त करेंगे। दोपहर 1.20 बजे साजपानी पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2.15 बजे श्री नाथ का शिकारपुर आगमन होगा।दिनांक 20 अक्टूबर को सांसद श्री नकुलनाथ का प्रात: 11.30 बजे जुन्नारदेव विधानसभा के ग्राम बिलावरकला आगमन होगा, तदोपरांत दोपहर 12.25 बजे दमुआ के रामपुर पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। दोपहर 1.20 बजे हिरदागढ़ आगमन होगा। तामिया विकासखण्ड के ग्राम इटावा में दोपहर 2.15 बजे आगमन पश्चात आमजन से भेंट करेंगे। दोपहर 3.15 बजे श्री नाथ का शिकारपुर आगमन होगा।
नकुल-कमलनाथ ने दी नवरात्र पर्व की बधाई
छिन्दवाड़ा:- शक्ति की आराधना के महापर्व “नवरात्र”पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ ने समस्त मातृशक्ति व माता के अनन्य भक्तों को हार्दिक बधाईयां प्रेषित की है।नेताद्वय ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मातारानी सभी भक्तों की समस्त मनोकामनायें पूर्ण करें। छिन्दवाड़ा की इस पवित्र नगरी पर मां की विशेष अनुकम्पा से समस्त जिलेवासियों की सुख शांति एवं समिद्ध में वृद्धी हो।
-प्रिया नकुलनाथ ने चार ग्रामों में की महिलाओं से सौजन्य भेंट-महिला समूहों से की विविध विषयों पर चर्चा
छिन्दवाड़ा:- आप सभी जानती है कि वर्तमान समय में और इसके पूर्व भी छिन्दवाड़ा सहित हमारे म.प्र. में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार हुआ है। प्रदेश की 18 वर्षों की भाजपा सरकार ने कभी भी महिलाओं की सुध नहीं ली और अब जबकि चुनाव करीब है महिला मतदाताओं को साधने के प्रयास किये जा रहे हैं परन्तु समस्याओं का निराकरण आज भी नहीं किया जा रहा है।उक्त उदगार आज कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रिया नकुलनाथ ने ग्राम सिवनी प्राण मोती, खजरी, चौखड़ा व इमलीखेड़ा में ग्राम सम्पर्क के दौरान उपस्थित महिला समूहों से चर्चा के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि श्री कमलनाथ जी ने अपने जिले की महिलाओं को समाज के सभी क्षेत्रों में सदैव समान अधिकार दिलाया है। हमारे जिले की नारिया लोकसभा, विधानसभा व राज्य सभा में प्रतिनिधित्व कर चुकी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पुलिस, रेल्वे, बैंकिंग व अन्य क्षेत्रों में जिले की बेटियों ने छिन्दवाड़ा का नाम गौरवान्वित किया है। प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार के दौरान दो-दो बेटियों ने एवेरेस्ट फतह की। यह सभी के सामने है।श्रीमती प्रियानाथ अपनी चर्चा के दौरान महिलाओं को उनके मताधिकार और विशेषकर प्रथम बार की मतदाता युवतियों को उनके मतदान का महत्व समझाते हुये प्रदेश में एक बार फिर से कमलनाथ जी की सरकार बनाने का अनुरोध किया।
कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की प्रभारी कार्यकारिणी घोषित
छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व जिले के सांसद श्री नकुलनाथ के निर्देशानुसार जिला विधि प्रकोष्ठ की प्रभारी कार्यकारिणी घोषित की गई है। जिला विधि प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी सी.एम. मुदगल के द्वारा घोषित कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्याम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बैस व सत्यप्रकाश शुक्ला एवं जिला प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी प्रणय नामदेव को सौंपी है।उपाध्यक्ष पद पर विजय सिंह गौतम, रतन सिंह ठाकुर, नंदकिशोर तिवारी, ज्ञानेश्वर निकोसे, सुजीत सिंह ठाकुर एवं राजू उइके मनोनीत किये गये हैं। महामंत्री पद पर राजेन्द्र कुमार बेलवंशी, शैलेन्द्र तिवारी, अजय बाजपई, इमरान खान, प्रदीप शर्मा एवं नरेन्द्र लाउत्रे नियुक्त किये गये हैं। सचिव पद की जिम्मेदारी सुभाष मोखलगाय, देवेन्द्र धोबले, राजेश गढ़ेवाल, जगदीश पवार एवं राजेन्द्र नेमा को सौंपी है। कोषाध्यक्ष दिलीप जैन नियुक्त किये गये हैं।जिला कार्यकारिणी में सदस्य धीरज पवार, अजीत सूर्यवंशी, विपिन बैंस, मनीष गव्हाने, ओमप्रकाश शुक्ला, इफतकार अली, हेमत कौशल, राजू वेलवंशी, जय राय, प्रभुदयाल माहोरे, रामस्वरूप तिवारी, हरीश माहोरे, मुकेश चौकसे, विनोद सिंगारे, बलराज वर्मा, संतकुमार, आर.के. मिश्रा, गणेश सिंह चौहान, विजय नारायण हलवे, मो. आसिफ कुरैशी, गणेश चांदे, अनीसउद्दीन, अमोल सेडें, गोकुल पवार व नीलेश राउत शामिल है।विशेष आमंत्रित सदस्यों में गंगाप्रसाद तिवारी, जयप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, मोहबे, डब्ल्यूडब्लू खान, राजकुमार मिश्रा, अरूण गोंगे, गोपाल मालवी, पवन शुक्ला, इकबान सिद्धकी, शरद नामदेव व अशोक तिवारी शामिल है।
नौ दिन दम-दम दमकेगा मां शैलपुत्री का दरबार
छिन्दवाड़ा:- प्रथम दर्शना जागृत पीठ मां शैलपुत्री दरबार अपनी माता के शुभागमन को लेकर पूरी तरह से सजकर तैयार है आज से नौ दिनों तक समस्त भक्तजनों पर मां की विशेष कृपा बरसेगी।शैलपुत्री दरबार बुधवारी बाजार में आयोजित नौ दिनी आयोजन की जानकारी देते हुये मंदिर समिति के अध्यक्ष शैलू मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 15 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक नवरात्र कलश स्थापना का कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत सांयकाल में मां का भव्य श्रृंगार एवं विशेष आरती उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। दिनांक 19 अक्टूबर को पंचमी की तिथि पर स्कंद माता पूजन, महाआरती, सिंदूरदान के उपरांत रात्रि में आरती उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।दिनांक 20 अक्टूबर षष्टमी के अवसर पर माता शैलपुत्री का अवतरण (स्थापना) दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। जिसमें भव्य उत्सव के साथ माता को छप्पन भोग अर्पित किये जायेंगे। दिनांक 22 अक्टूबर को अष्टमी तिथि पर रात्रि 9 बजे से हवन कार्यक्रम सम्पन्न होगा। दिनांक 23 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से कन्या पूजन एवं भोज उपरांत अपरान्ह 4 बजे से ज्वारे कलश विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।समिति अध्यक्ष पं. शैलू मिश्रा ने समस्त भक्तजनों से विनम्र आग्रह किया है कि वे सम्पूर्ण नवरात्र तिथि में प्रात: 8.30 बजे व रात्रि 7.30 बजे आरती में उपस्थित होकर महाप्रसाद ग्रहण करें।