सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये जिला छिन्दवाड़ा के अंतर्राज्यीय सीमा को सील करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए थे, उक्त निर्देशों के पालन में जिला छिन्दवाड़ा की अंतर्राज्यीय सीमा को चेक पोस्ट लगाकर सील किया गया है । थाना पांढुर्णां क्षेत्र की महाराष्ट्र प्रांत से लगे स्थानों पर चेक पोस्ट लगाकर चैकिंग की जा रही है । श्रीमान कलेक्टर महोदय छिन्दवाड़ा एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाड़ा के द्वारा निर्धारित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का दिनांक 25.09.2023 को आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान बड़चिचोली से काटोल रोड पर अंतर्राज्यीय सीमा के नाका में तैनात कर्मचारी उपस्थित मिले जिनको आने – जाने वाले वाहनो तथा संदिग्ध व्यक्तियों की संघनता एवं सूक्ष्मता से चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । बड़चिचोली – काटोल रोड अंतर्राज्यीय नाका पर चैकिंग कार्यवाही जारी है । चैकिंग के दौरान 04 वाहनो को चैक कर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर 2,000 रूपये समन शुल्क तथा 01 व्यक्ति अश्विन धारपुरे पिता परसान धारपुरे उम्र 37 साल निवासी वार्ड नम्बर 20 ग्राम सिवनी थाना पांढुर्णां को 20 लीटर कच्ची महुआ शराब का परिवहन करते हुये पकड़ा गया जिस पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई । चैकिंग पाईन्ट पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पांढुर्णां, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पांढुर्णां तहसीलदार पांढुर्णां एवं थाना प्रभारी पांढुर्णां अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे । श्रीमान कलेक्टर महोदय छिन्दवाड़ा एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाड़ा के द्वारा उपस्थित स्टाफ को नाका चैकिंग संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।