Home MORE तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का हुआ शुभारंभ

तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का हुआ शुभारंभ

कलेक्टर पुष्प ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर देखे आजीविका उत्पाद, समूह से चर्चा भी की

कलेक्टर पुष्प ने आजीविका मेले में परखी शहद की शुध्दता, महुए की बिस्किट का चखा स्वाद

जिले के नागरिक आजीविका मेले में आकर स्व-सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद व्यवसाय को प्रोत्साहित करें-कलेक्टर पुष्प

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा आज फीता काटकर एवं मां सरस्वती व श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा के सामने स्थित ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल और एडीएम के.सी.बोपचे साथ में थे। कलेक्टर पुष्प ने अधिकारियों के साथ विकासखंडवार लगाए गए स्व-सहायता समूहों के विभिन्न उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण किया और उत्पादों के बारे में समूह की महिलाओं से चर्चा कर क्या- क्या उत्पाद तैयार करते हैं, बाजार में उपलब्ध उत्पादों से इन उत्पादों की क्या विशेषता है, उत्पाद तैयार करने में कितना समय व लागत लगती है, कहां-कहां विक्रय करते हैं, कितना लाभ प्राप्त हो रहा है आदि विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने चौरई विकासखंड की स्व-सहायता समूहों द्वारा विक्रय के लिए रखी गई शहद की शुद्धता की अपने सामने जांच की और विकासखंड छिंदवाड़ा की महिलाओं द्वारा तैयार महुये की बिस्किट का स्वाद चखा। उनके आजीविका उत्पादों जैसे अमरवाड़ा के बेकरी प्रोडक्ट, गोबर से बने आकर्षक गणेश, जैविक खाद, परासिया का मल्टीग्रेन आटा, सैनिटरी नैपकिन, पॉपकॉर्न, जामई की मिट्टी की कलाकृतियां, हर्बल गुलाल, चौरई की शहद की शुद्धता, मोहखेड़ की जैविक सब्जियां, फसल उत्पादों, नर्सरी के पौधों, तामिया की चिरोंजी, छिंदवाड़ा के स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार महुए के बिस्किट, ट्रैक सूट, थैले व अन्य परिधानों, खाद्य तेल आदि की विशेष सराहना की। स्व-सहायता समूहों में कलेक्टर श्री पुष्प और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों को अपने बीच पाकर अपार उत्साह देखा गया और उन्होंने विभिन्न जैविक उत्पाद और पौधे अधिकारियों को स्नेह स्वरूप भेंट किए। इस दौरान म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार सहित आजीविका मिशन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों के उत्पाद प्रदर्शन व विक्रय के लिये आयोजित यह मेला 27 सितंबर 2023 तक कलेक्ट्रेट के सामने स्थित ग्राउंड में आयोजित किया गया है । म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार व्यवस्था से जोड़ने और जन समुदाय को शुध्द देशी खाद्य उत्पाद जैसे खाद्य तेल, अचार, बड़ी, पापड़, जैविक दाल, आँवला उत्पाद, अगरबत्ती, मेकरम, हेण्डलूम, टेराकोटा का सामान, हस्तशिल्प, वॉशिंग पाऊडर, हल्दी, धनिया, मिर्च पाऊडर, रेडिमेड गारमेन्ट्स, शहद, चिरौंजी, देशी घी, सिवईयाँ आदि उपलब्ध कराने के लिये इस छिन्दवाड़ा हाट का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री पुष्प ने जिले के सभी नागरिकों से इस आजीविका उत्पाद मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्व-सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद व्यवसाय को प्रोत्साहित करने की अपील की है ।