छिंदवाड़ा – स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया जिले भर में आज इस अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन जगह जगह पर किया गया, इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में जिला कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने स्कूली बच्चों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं, हर युवा को उनके जीवन चरित्र को पढ़ना चाहिये, तथा उनके बताए गए मार्गों पर चलना चाहिए।स्वस्थ जीवन के लिए योग अति आवश्यक है, इसीलिए आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए इस दिन सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन पूरे देश भर में किया जाता है।इस दौरान बच्चों के साथ योगाभ्यास करते हुए स्कूली बच्चों से कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कीजिये, इससे आपका शरीर स्वस्थ होगा, और स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसलिए आज से सभी योग को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल कर अपने जीवन को सुखी व समृद्ध बनाये, इस अवसर पर पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू ,ने सभी से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ,जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक, शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।