Home MORE मिलेट फसल को प्रोत्साहन हेतु मिलेट प्रतियोगिता

मिलेट फसल को प्रोत्साहन हेतु मिलेट प्रतियोगिता

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छिंदवाड़ा
संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष मनाया जाना तय किया गया है इसी क्रम में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा मिलेट फसल के प्रोत्साहन हेतु मिलेट आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई है मध्यप्रदेश में सदियों से परंपरागत खेती के रूप में कोदो, कुटकी ,रागी, ज्वार, बाजरा ,कंगनी आदि मिलेट फसलों की खेती की जा रही है। श्री जितेंद्र सिंग जी उप संचालक कृषि छिंदवाड़ा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मिलेट फसल कम उपजाऊ भूमि में प्रतिकूल मौसम कम जल व्यवस्था होने पर भी उपज देने में सक्षम होती है मिलेट अनाज स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है मिलेट अनाज को पोषक अनाज का दर्जा प्राप्त है इन फसलों के अनाज में फाइबर, कैल्शियम, आयरन आदि पोषक तत्व भरपूर होते हैं साथ ही इन फसलों में वसा का प्रतिशत भी कम होता है जिसके कारण हृदय रोगी एवं अन्य रोगों से पीड़ित रोगियों के लिए इसका उपयोग बहुत ही लाभदायक होता है कृषि कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा मिलेट प्रतियोगिता मिलेट फसलों के उत्पादों का खानपान में उपयोग को बढ़ावा देने, फसलों के प्रचार प्रसार ,मिलेट उत्पादों के प्रसंस्करण तथा निर्यात को बढ़ावा देने, मिलेट फसलों में अनुसंधान को बढ़ावा देने ,मोटे अनाज प्रति किसानों में जागरूकता लाने और मध्य प्रदेश में मिलेट की ब्रांड वैल्यू को स्थापित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित की गई है इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में स्टार्टअप, एफपीओ एसएचजी ग्रुप ,होटल कैफे हॉस्टल संचालक के लोग, शैक्षणिक संस्थाएं, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मर्स, मल्टी ब्रांड स्टोर, कृषि विज्ञान केंद्र कृषि विश्वविद्यालय, निर्यातक, प्रसंस्करण कंपनी उद्योग, जैव विविधता प्रमोटर्स, अन्य मिलेट मशीनरी निर्माता एवं शासकीय विभाग ,आदि प्रतिभागी के रूप में इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं मिलेट प्रतियोगिता कार्यक्रम विवरण में पंजीकरण प्रारंभ की तिथि 15 फरवरी 2023 एवं पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 है ।पंजीकरण हेतु लिंक कृषि कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें