Home MORE करणी सेना का आंदोलन खत्म शिवराज सरकार को मिली राहत

करणी सेना का आंदोलन खत्म शिवराज सरकार को मिली राहत

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

भोपाल -पिछले 4 दिनों से प्रदेश सरकार के लिए करणी सेना का आंदोलन सर दर्द बना हुआ था जो बुधवार रात समाप्त हो गया प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने अनशन कर रहे करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर को जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया
गौरतलब है कि शनिवार शाम से ही भोपाल स्थित जंबूरी मैदान में हजारों की तादाद में करणी सैनिक इकट्ठे हुए थे रविवार को लाखों की संख्या में कार्यकर्ताओं की अगुवाई में महा आंदोलन हुआ और करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह सहित चार अन्य साथी भूख हड़ताल पर बैठ गए थे मिली जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से मंत्री अरविंद भदोरिया ने करणी सेना को उनकी मांगे मानने का का आश्वासन दिया है इसके बाद ही आंदोलन समाप्त किया गया सरकार ने करणी सेना की 22 में से 18 मांगों पर विचार के लिए तीन अफसरों की कमेटी बनाई है जो 2 माह में अपनी रिपोर्ट देगी बाकी चार मांगे केंद्र सरकार के अधिकार में है

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें