छिंदवाड़ा – हर्रई विकासखंड की नगर परिषद में उस समय हड़कंप मच गया जब ठेकेदार से 38000 के बिल के एवज में 17000 की रिश्वत की मांग करने वाला उपयंत्री सतीश डेहरिया 15000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया
ठेकेदार अभिषेक साहू ने बताया कि उसके द्वारा साधना हार्डवेयर हर्रई की ओर से नगर परिषद हर्रई में टचिंग ग्राउंड (कचरा संग्रहण) के गेट का निर्माण करीब 8 माह पूर्व कराया गया जिसका करीब ₹37000 का बिल का भुगतान नगर परिषद हर्रई से होना था जिसके एवज में उपयंत्री सतीश डेहरिया द्वारा ₹17000 की रिश्वत की मांग की गई थी इस आशय की शिकायत पर उपयंत्री सतीश डेहरिया नगर परिषद हर्रई को 15000 रिश्वत लेते कार्याल यीन कक्ष, नगर परिषद हर्रई में लोकायुक्त जबलपुर द्वारा पकड़ा गया ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।