Home MORE कृषक उत्पादक संस्था में कृषक संगोष्ठी संपन्न

कृषक उत्पादक संस्था में कृषक संगोष्ठी संपन्न

छिन्दवाड़ा– कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण के मार्गदर्शन में जिले के सौंसर नगर की कृषक उत्पादक संस्था में गत दिनों कृषक संगोष्ठी और युवा संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ । पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवा नीति पर चर्चा के साथ ही केन्द्र सरकार की योजनाओं और राज्य शासन द्वारा संचालित डेयरी, बकरी, मुर्गी व सूकर पालन तथा गोबर से जैविक खाद बनाने की विधि, वर्मीवाश और इससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तर से जानकारी दी गई।

उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने बताया कि कार्यक्रम में पशुओं में होने वाली बीमारियों और उसके आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई । साथ ही पशुओं में होने वाले अफारा रोग, थनैला रोग और अन्य संक्रामक रोगों के बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम में कृषक उत्पादक संस्था के संचालक व सदस्य उपस्थित थे।