Home MORE छिंदवाड़ा में एक्सपोर्ट आउटरीच कार्यक्रम संपन्न

छिंदवाड़ा में एक्सपोर्ट आउटरीच कार्यक्रम संपन्न

ई-कामर्स सहित विभिन्न तरीकों से जिले में उत्पादों और सेवाओं की विश्वव्यापी पहुंच
के लिये मंच प्रदान करने के उद्देश्य

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ ई-कामर्स सहित विभिन्न तरीकों से जिले में उत्पादों और सेवाओं की विश्वव्यापी पहुंच के लिये मंच प्रदान करने के उद्देश्य से महानिदेशक विदेश व्यापार कार्यालय नागपुर के तत्वावधान में आज एकार्ड इन्टरनेशनल होटल छिंदवाड़ा में एक्सपोर्ट आउटरीच कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में अपर कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री ओ.पी. सनोडिया, विदेश व्यापार कार्यालय के अपर महानिदेशक श्री श्रमण वासिरेड्डी व सहायक महानिदेशक सुश्री स्नेहल ढोके, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उइके, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री जी.के.हरणे, क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्र श्री ओमकार कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री हुकुम चंद्रा, डाक विभाग के अधीक्षक श्री आर.के.तिवारी व सहायक अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडे, वाईस चेयरमेन वेस्टर्न रीजन इण्डियन चेम्बर्स ऑफ इन्टरनेशनल बिजनेस श्री राजन ठावकर, उद्योगपति श्री सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती छिंदवाड़ा श्री अनिल रघुवंशी, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती बोरगांव इकाई श्री सुनील पंचोली, लघु उद्योग भारती पांढुर्णा इकाई से श्री सुभाष बुधराजा और अन्य प्रतिष्ठित उद्योगपतियों ने सहभागिता की ।
कार्यक्रम में विदेश व्यापार महानिदेशालय से आये पदाधिकारियों द्वारा एक्सपोर्ट नीति, एक्सपोर्ट प्रक्रिया, कस्टम क्लियरेंस, एक्सपोर्ट से संबंधित दस्तावेज आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई। विदेश व्यापार निदेशालय नागपुर के अपर महानिदेशक श्री वासिरेड्डी द्वारा जिले को एक्सपोर्ट हब बनाने के महत्व के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया । उन्होंने निदेशालय के माध्यम से स्थानीय उद्यमी व नये एक्सपोर्टर्स को प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत सरलतम रूप में प्रेजेन्टेशन को प्रस्तुत किया । उन्होंने बताया कि व्हीसी लिंक के माध्यम से जिले के निर्यातकों व नये उद्यमियों की समस्याओं को विदेश व्यापार निदेशालय नागपुर द्वारा सीधे सुलझाया जा सकेगा । उन्होंने एक्सपोर्टर्स को होने वाली चुनौतियों के संबंध में चर्चा करते हुये कहा कि इस प्रकार के संवाद आगे भी जारी रहेंगे। सहायक अधीक्षक डाक विभाग श्री विजय कुमार पांडे द्वारा डाकघर निर्यात केन्द्र के संबंध में बताया गया जिसके माध्यम से विदेशों को पार्सल भेजे जा सकते है । वाईस चेयरमेन वेस्टर्न रीजन इण्डियन चेम्बर्स ऑफ इन्टरनेशनल बिजनेस श्री राजन ठावकर द्वारा एक्सपोर्टर को हैण्डहोल्डिंग सपोर्ट, बायर सेलर से निगोशियेशन, अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में सहभागिता करने संबंधी जानकारी प्रदाय की गई। बैंक ऑफ महाराष्ट्र से आये पदाधिकारियों द्वारा एक्सपोर्ट क्रेडिट, लेटर ऑफ क्रेडिट एवं एक्सपोर्टर को अन्य बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 150 उद्यमियों, एमएसएमई इकाईयों, एक्सपोटर्स, एफपीओ, स्टार्टअप विधार्थियों आदि के द्वारा सहभागिता कर जानकारी प्राप्त की गई।