सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। विगत दिनों ग्राम खुनाझिरकला में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रार्थी का दामाद है जोकि कैंसर की बीमारी से ग्रसित है पैसों की आवश्यकता के चलते गैंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि मोहखेड चौकी उमरानाला अन्तर्गत कुसुमबाई दादे पति बाबूरावजी दाढे उम्र 50 साल निवासी ग्राम खुनाझिरकला ने पुलिस चौकी उमरानाला उपस्थित आ रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 15/07/2023 को वह घर पर अकेली थी, उसके पति रिसतेदारी में रीवा गये हुये थे। दोपहर करीबन 12:00 बजे प्रार्थिया घर में ताला लगाकर, बैंक के काम से चंदनगांव गई थी। दोपहर करीबन 01:30 बजे घर वापिस आकर देखी तो घर का लोहे का सटर गेट खुला हुआ था एवं अंदर के दरबाजे में लगा ताला कटा हुआ पड़ा था घर के अंदर दिवान खुली हुई समान बिखरा पड़ा था। बीच वाले कमरे में अंदर रखी दोनो आलमरियां खुली हुई एवं समान बिखरा फर्स पर पड़ा था। आलमारी के अंदर लॉकर में सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी करीब 51000/- रूपये कुल रूपये करीब 4,40,000 रूपये की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिये गये प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मोहखेड जिला छिन्दवाडा में अपराध क्रमांक 366/2023 धारा -454,380 ता0हि0 का अज्ञात आरोपी के खिलाफ का कायम कर विवेचना पर लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाडा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु लगातार की गई कड़ी मेहनत, सायबर टीम व मुखबिर तंत्र की सहायता से सघन तलाश व पतासाजी के क्रम में साक्ष्यों के आधार पर आरोपी (1) दुर्गेश पिता देवाराम सनरकार उम्र 27 साल ग्राम मुरमारी थाना मोहखेड जिला छिन्दवाडा (2) अजय पिता रामकुमार उड़के उम्र 23 साल ग्राम केरिया थाना चौरई जिला छिन्दवाडा (3) मुकेश पिता गजानंद ठाकरे उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 33 कोलाढाना थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा एवं (4) विधि का उल्लंघनकर्ता बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अनुसंधान एवं साक्ष्यों के आधार पर पकड़े गये संदेहियों से सूक्षमता एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त सभी आरोपियों ने घटना दिनांक समय स्थान को घर का ताला टाईल्स काटने की मशीन से काटकर घर में घुसकर गोदरेज आलमारी एवं दिवान में रखे सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी 51,000/- चोरी करना बताये । आरोपीयान (1) दुर्गेश पिता देवाराम सनरकार उम्र 27 साल ग्राम मुरमारी थाना मोहखेड जिला
छिन्दवाडा के पास सोने चाँदी के जेवर एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल क्रमांक MP28MK/8746 तथा (2)आरोपी अजय पिता रामकुमार उड़के उम्र 23 साल ग्राम केरिया थाना चौरई जिला छिन्दवाडा जिसने आरोपी दुर्गेश को अपने घर पर छिपाने का जुर्म किया जिससे चोरी का मशरूका 6300/- रूपये, (3) आरोपी प्रार्थिया का दमाद मुकेश पिता गजानंद ठाकरे उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 33 कोलाढाना थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा के चोरी के सोने-चाँदी के जेवरात एवं नगदी राशि 42,000/- (4) विधि का उल्लंघनकर्ता बालक के पास से घटना में प्रयुक्त टाईल्स काटने का कटर एवं नगदी 2170/- रूपये मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। अनुसंधान दौरान प्रकरण में आये साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर धारा 212.411 ताहि का ईजाफा किया गया है।
पुलिस टीम-थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल घासले, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एकता सोनी, सउनि अरविन्द्र बघेल सउनि सुरेन्द्रप्रताप यादव, सउनि संजय ठाकुर, व0आर0 793 रामकिशोर, आर0 56 भगवत, आर0 720 अमित आर0 07 आदित्य, आर0 1111 रोहित, आर0 365 संजय, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।