सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 16 जुलाई से प्रारंभ किये गये मध्यप्रदेश विकास पर्व के अंतर्गत आज जिले के विकासखंड मोहखेड़ की ग्राम पंचायत बेलखेड़ा और मुजावरमाल में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री कृष्णा डिगरसे और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बिंदु लालसिंह बट्टी की उपस्थिति में मोहखेड़ विकासखंड में विकास पर्व का शुभारंभ हुआ । इस दौरान अतिथियों ने ग्राम बेलखेड़ा में लगभग 19.75 लाख रूपये और ग्राम मुजावर माल में लगभग 14.50 लाख रूपये लागत के अमृत सरोवर तालाबों का लोकार्पण किया तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य श्री ओमकार बट्टी, श्री ऋषि कुमार सोनी व अन्य जनप्रतिनिधि, सरपंच श्रीमती सुंदरबाई यदुवंशी व श्री जुगरलाल धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री भागचंद टिम्हरिया, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम खिड़कीकनेरी में जनप्रतिनिधियों द्वारा 13.13 लाख रूपये लागत के अमृत सरोवर तालाब का लोकार्पण किया गया । इसके अलावा ग्राम बिछुआखुर्द में भी पूर्व विधायक श्री नत्थनशाह कवरेती द्वारा 29.80 लाख रूपये लागत के अमृत सरोवर तालाब का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव सुश्री रश्मि चौहान, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।