छिन्दवाड़ा- उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा गत दिनों जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम भाजीपानी और विकासखण्ड सौंसर के ग्राम परतापुर की गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान ग्राम भाजीपानी की गौ-शाला में 81 गौ-वंश व 57 बैग स्वर्णदाना और ग्राम परतापुर की गौ-शाला में 135 गौ-वंश व 57 बैग स्वर्णदाना के पाये गये।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गौ-शाला के संचालकों को भूसा क्रय करने के निर्देश दिये गये तथा गौ-वंश को ठंड से बचाने के लिये गौ-शाला में फट्टे लगाने की सलाह दी गई । साथ ही पानी में पोटेशियम पर मेग्नेट डालने की भी सलाह दी गई जिससे गौ-वंश के लिये स्वच्छ पानी उपलब्ध रहे।