Home MORE कलेक्टर श्रीमती पटले ने कियाऔचक निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती पटले ने कियाऔचक निरीक्षण

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें



शालाओं में सकारात्मक और आकर्षक वातावरण निर्माण करने के निर्देश दिये
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा
/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज जिले की विभिन्न शालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे सबसे पहले विकासखंड छिंदवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोनिया करबल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डालीकला पहुंची। इसके बाद विकासखंड परासिया पहुंचकर शासकीय माध्यमिक शाला परतला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल, डीपीसी श्री जे.के.इड़पाचे, सहायक संचालक शिक्षा श्री आई.एम.भीमनवार व एडीपीसी श्री गिरीश शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
       कलेक्टर श्रीमती पटले ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोनिया करबल में कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, स्टाफ रूम आदि का अवलोकन किया । विशेषकर विगत दिवस शाला को प्राप्त अनुरक्षण, मरम्मत कार्य के लिए प्राप्त 3 लाख रुपए की राशि का उपयोग किन कार्यों में किया गया, उसका निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने लोनिया करबल में शाला शिक्षकों की बैठक लेकर शिक्षकों की विद्यार्थी एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया और शाला में सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर वातावरण बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्रीमती पटले ने उनके आगामी निरीक्षण से पहले शाला में आकर्षक वातावरण निर्माण होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  
        कलेक्टर द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला परतला में मरम्मत, अनुरक्षण कार्य की प्रगति तथा शाला में कक्षा कक्ष में प्रिंट रिच वातावरण का अवलोकन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डालीकला में निरीक्षण के दौरान भी उन्होंने अनुरक्षण राशि से किये गये कार्यो का अवलोकन किया। शाला के कम्प्यूटर कक्ष, स्मार्ट क्लास रूम, कक्षा कक्ष, समग्र शिक्षा अभियान से निर्मित 7 अतिरिक्त कक्ष, नलजल योजना से निर्मित अधोसंरचना आदि कार्यों का निरीक्षण किया तथा शाला व विद्यार्थियों के हित में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए।                                      


जल जीवन के कार्यों का निरीक्षण करने कलेक्टर श्रीमती पटले पहुंची ग्राम कुंडालीकला

घरेलू नल कनेक्शन का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए
छिन्दवाड़ा/ जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले विकासखंड परासिया के ग्राम कुंडालीकला पहुंची। इस दौरान उन्होंने रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत साइट में रखे एच.डी.पी.ई.पाइप और पाइप के लिए खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने खुदाई का कार्य निर्धारित मापदंड के अनुसार ही सुनिश्चित करने और जल जीवन मिशन के सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए ।
        निरीक्षण के दौरान एसडीओ पीएचई परासिया श्री बी.एल.उइके ने अवगत कराया कि रेट्रोफिटिंग योजना की लागत 94.65 लाख रूपये है जिसमें लगभग 10000 मीटर पाइप लाइन का कार्य, 724 घरेलू नल कनेक्शन, 2 नलकूप खनन और 2 सोलर पम्प का कार्य सम्मिलित है। कलेक्टर श्रीमती पटले ने योजना के अंतर्गत घरेलू नल कनेक्शन का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया ।                  


कलेक्टर श्रीमती पटले ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

छिन्दवाड़ा/कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले शुक्रवार को शासन की योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन का जायजा लेने विकासखंड छिंदवाड़ा और परासिया के भ्रमण पर पहुंची एवं विभिन्न शासकीय संस्थाओं और कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकासखंड परासिया के ग्राम कुंडालीकलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया । उन्होंने उपचार कक्ष, दवा वितरण कक्ष, स्टोर रूम सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया, संधारित रजिस्टर देखे, गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के स्वास्थ्य व इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपचार के लिए आए मरीजों से भी चर्चा की, उनके स्वास्थ्य और स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।        

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें