Home CITY NEWS हरई BEO प्रकाश कालंबे पर गंभीर आरोप: शिक्षकों से एरियर के बदले...

हरई BEO प्रकाश कालंबे पर गंभीर आरोप: शिक्षकों से एरियर के बदले रिश्वत, वेतन रोके जाने का आरोप

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा | हरई विकासखंड में पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) प्रकाश कालंबे पर शिक्षकों को प्रताड़ित करने और एरियर भुगतान के बदले रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इस संबंध में 23 दिसंबर को लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई है।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, सातवें वेतनमान की दो किस्तें, समय-समय पर बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA) का एरियर, क्रमोन्नति की अंतर राशि, नवीन शिक्षक संवर्ग के प्रारंभिक वेतन सहित कई मदों का भुगतान अब तक लंबित है। इन एरियरों को जारी कराने के लिए शिक्षकों से कथित रूप से 3 प्रतिशत तक रिश्वत वसूली जा रही है।

मंदिर निर्माण के नाम पर जबरन चंदा वसूली का आरोप

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि BEO कार्यालय परिसर में हनुमान मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके लिए अतिथि शिक्षक, नियमित शिक्षक, प्राचार्य और संकुल प्राचार्यों से जबरन चंदा वसूला जा रहा है। चंदा नहीं देने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है।

वेतन रोकने और भुगतान में अनियमितता

शिकायत के अनुसार—कुछ शिक्षकों का वेतन जानबूझकर रोका गया है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पिछले माह से वेतन लंबित है,कंप्यूटर ऑपरेटरों का अगस्त माह से अब तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है,NPS की राशि समय पर जमा नहीं की जा रही, भुगतान के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है,प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नति आज तक लागू नहीं की गई है

व्यक्तिगत मामलों में भी अनियमितता कई शिक्षकों के व्यक्तिगत मामलों में महीनों से वेतन व भत्ते लंबित बताए गए हैं। कुछ प्रकरणों में मेडिकल अवकाश, गृह भाड़ा भत्ता और वर्षों पुरानी क्रमोन्नति राशि भी अब तक अप्राप्त है, जिनके निराकरण के लिए कथित तौर पर पैसे की मांग की जा रही है।

मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग शिक्षक संघ एवं पीड़ित 100से अधिक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय विधायक और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और विकास खंड शिक्षा अधिकारी को पद से हटाया जाए। शिक्षकों का कहना है कि लगातार हो रही प्रताड़ना से समूचा शिक्षक संवर्ग मानसिक रूप से परेशान है।अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस गंभीर शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें