–समर्थन मूल्य जब तक नहीं मिलता तब तक यह आंदोलन हर महीने नहीं, हर हफ्ते होंगे-कांग्रेस ने आंदोलन किया तब खाद की कमी मिटी, मक्का के लिए आंदोलन किया तब दाम 1400 से 1800 तक पहुंचे-जब तक सरकार 2400 रुपए के दाम से खरीदी नहीं करती तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- पांढुर्ना जिले के तीन शेर चौक पर आयोजित विशाल किसान आंदोलन एवं आक्रोश रैली में जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ जमकर गरजे। किसान विरोधी भाजपा सरकार पर सीधा प्रहार किया और किसान हित में जायज सवाल भी दागे। उन्होंने जय जवान……जय किसान से अपने सारगर्भित उदबोधन को प्रारंभ किया। नकुलनाथ ने आंदोलन में उपस्थित अपार जनसमूह व किसान भाइयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब-जब किसानों पर मुसीबत आई है, कांग्रेस उनके साथ खड़ी मिलती है। कांग्रेस ने आंदोलन किया तब छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना में यूरिया की कमी समाप्त हुई, मक्का के समर्थन मूल्य के लिए आंदोलन प्रारंभ किया तो दाम 1400 से 1800 तक पहुंचे। किन्तु इस मूल्य से मैं…..कांग्रेस परिवार और किसान भाई खुशी नहीं है, क्योंकि भाजपा सरकार ने समर्थन मूल्य 2400 रुपए तय किया है। जब तक सरकार यह मूल्य नहीं देती हम हर महीने नहीं हर हफ्ते आंदोलन करेंगे। उन्होंने उपस्थितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसान खेतों में पसीना बहाता है, वहां कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता अपना खून बहाएंगे। कपास के समर्थन मूल्य पर कहा कि 18 वर्ष पूर्व जब माननीय कमलनाथ जी केन्द्रीय कपड़ा मंत्री थे, तब भी दाम इससे अच्छे थे, किन्तु आज स्थिति और बुरी हो गई है। संतरा उत्पादक किसान भाइयों के लिए माननीय कमलनाथ जी ने रैक लगवाई ताकि हमारे जिले का उत्पाद देश ही नहीं अपितु विदेशों तक पहुंचे। भाजपा ने रैक बंद करा दी। सीएम और प्रभारी मंत्री ने की इधर-उधर की बात:-श्री नाथ ने कहा कि अभी सीएम आए थे, फिर प्रभारी मंत्री आए। इन्होंने इधर-उधर की बात की करके चले गए, लेकिन किसानों की बात नहीं की। उन्होंने कमलनाथ के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि बिजली 100 रुपए में 100 यूनिट मिलती थी, आज तो 5 हॉर्स पावर पर 7 हॉर्स पावर का बिल लिया जा रहा है फिर भी पर्याप्त और निरंतर बिजली नहीं मिल रही।

भाजपा के लोग छाती फाड़ फाड़कर कहते हैं….डबल इंजन……डबल इंजन……डबल इंजन की सरकार। मैं मप्र के सीएम और सांसद से पूछता हूं इन ढाई वर्षों में छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना में एक विकास कार्य का नाम बता दें, ये एक नाम भी नहीं बता पाएंगे। श्री नाथ ने किसान भाइयों से कहा कि जब तक आपकी मांग………… आपका हक……….. और अधिकार पूरा नहीं होगा तब तक कांग्रेस और नकुलनाथ आपकी लड़ाई प्रदेश की राजधानी भोपाल और देश की राजधानी दिल्ली तक लडूंगा। आपसे मेरे 47 वर्ष पुराने राजनीतिक नहीं परिवारिक सम्बंध है जिसे कोई तोड़ नहीं सकता।
रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे नकुलनाथ:-आयोजित आंदोलन के उपरांत किसान भाइयों, कांग्रेसजन एवं आमजन रैली के रूप में तीन शेर चौक से छत्रपति शिवाजी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां माननीय नकुलनाथ जी ने किसानों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपते हुए अविलम्ब निराकरण करने की मांग की।
ज्ञापन के बिन्दू:- .कपास की खरीदी तत्काल सीआइआइ द्वारा प्रारंभ की जाए। समर्थन मूल्य 10 हजार रुपए और भावांतर 3 हजार रुपए दिया जाए। नमी बताकर खरीदी से इनकार नहीं किया जाए।.संतरा फसल गलन रोग से बर्बाद हुई है, जिससे किसानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। महाराष्ट्र की तरह यहां भी तत्काल सर्वे कर प्रति हेक्टेयर 22000 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए।.सरकार ने मक्का का MSP 2400 तय किया है, अविलम्ब इसी दाम पर खरीदी प्रारंभ की जाए। .BJP सरकार बिजली कटौती बंद करें, खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदलें। सिंचाई हेतु दिन में 10-12 घंटे नियमित बिजली दी जाए। ताकि ठण्ड में किसान भाइयों को रात में खेतों में खड़ा ना रहना पड़े। 3 और 5 HP का बढ़ा हुआ बिल वापस लिया जाए। स्मार्ट मीटरों का अतिरिक्त बोझ हम सहन नहीं करेंगे।.सेवा सहकारी समितियों से सभी प्रकार के खाद और बीज प्रदान किए जाए साथ ही नकद में खाद दी जाए।
आयोजित आंदोलन को परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, चौरई विधायक सुजीत चौधरी,सौंसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके ने सभी सम्बोधित किया। आयोजित आंदोलन में एआइसीसी के सचिव श्री चंदन यादव, पूर्व प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे, पांढुर्ना जिला प्रभारी गंगा प्रसाद तिवारी, रामू टेकाम, पांढुर्ना जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री जतन उइके, छिन्दवाड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। आयोजित आंदोलन में हजारों की संख्या में किसान व आमजन सहित समस्त कांग्रेसजन सम्मिलित हुए।
————————————
नकुलनाथ पहुंचे राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मंगेश यादव के निवास-परिजनों से मुलाकात कर दी शुभकामनाएं व हर संभव मदद का भरोसा छिन्दवाड़ा:- जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ जी अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पांढुर्ना जिले के बोरगांव निवासी राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी श्री मंगेश यादव के निवास पहुंचे। यहां उन्होंने मंगेश यादव के माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट कर सभी को मंगेश की सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं दी। माननीय नकुलनाथ जी ने कहा कि जिले में क्रिकेट के साथ ही सभी खेलों के लिए अनुकूल वातावरण माननीय कमलनाथ जी ने निर्मित किया और अब वे उसे आगे बढ़ा रहे हैं। खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को लाना। खेलों के माध्यम से प्रोत्साहित करने का क्रम सतत जारी रहेगा। उन्होंने कि सही प्रशिक्षण और मार्गदर्शन व मनोबल युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे लेकर जाता है। श्री नाथ ने जिले के अन्य खिलाड़ियों से कहा कि वे भी श्री मंगेश यादव की तरह लगातार लगन से मेहनत करें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी। श्री नाथ ने कहा कि मंगेश से पहली मुलाकात सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता में हुई थी।

श्री नाथ ने मंगेश के माता-पिता को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही परिवारजनों को आश्वस्त किया कि यहां तक हर संभव मदद दी है, आगे भी मंगेश को जहां आवश्यकता होगी यथा संभव हर मदद की जाएगी। उम्मीद है कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगा। इसके उपरांत माननीय नकुलनाथ जी ने डॉ. शिव सालोटर के नवीनतम क्लीनिक का शुभारंभ किया।
———————————-
-आज राजीव भवन में होगी कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक-कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव होंगे सम्मिलित
छिन्दवाड़ा:– जिला कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस के समस्त विभाग, प्रकोष्ठ व अनुसांगिक संगठनों के समस्त जिलाध्यक्ष, प्रभारी, पर्यावेक्षक व समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में होगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 23 दिसम्बर 2025 दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे राजीव भवन में जिला कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस, युवक, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, शहर महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ, कांग्रेस जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ, कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कांग्रेस एससी एवं एसटी सेल, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के समस्त जिलाध्यक्ष, प्रभारी, पर्यवेक्षकगण सहित निगम, नगर पालिक, नगर परिषद, जिला पंचायत, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायतों के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण आयोजित बैठक में सम्मिलित रहेंगे। आयोजित बैठक को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्री चंदन यादव सम्बोधित करेंगे। श्री ओकटे ने समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय से पूर्व राजीव भवन पहुंचने हेतु निर्देशित किया है।















