Home CRIME पुलिस ने खेत से मोटर चोरी के 3आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने खेत से मोटर चोरी के 3आरोपियों को भेजा जेल

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।थाना कुण्डीपरा पुलिस द्वारा मोटर चोरी के आरोपियों को जेल भेजा गया है पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पाण्डेय एवं अति. पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्ग दर्शन में लगातार हो रही चोरी की वारदात को लेकर थाना कुण्डीपुरा स्टाफ द्वारा लगातार चोरो की पतासाजी की जाकर विनांक 01.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर (1) सतीष कुमरे पता बलकरण कुमरे उम्न 22 साल निवासी रामगढी थाना कुण्डीपुरा (2) जितेन्द्र उर्फ गोलू धुर्वे पिता सुरेश धुर्वे उम्र 32 साल निवासी ग्राम रामगढी थाना कुण्डीपुरा (3) सुनील पिता श्रीपाल मरकाम उम्र 33 साल निवासी रामगढी थाना कुण्डीपुरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जो उक्त तीनों संदेही द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.10.2025 को रात्रि करीब 11.00 बजे ज्योति वेयरहाउस सिवनी रोड छिंदवाड़ा के पास स्थित खेत कुआँ से पनडुब्बी मोटर एवं दिनांक 03.09.2025 को ग्राम सहजपुरी के दुलीचंद उइके के खेत की कुओं में लगी पनडुब्बी मोटर एवं चोरी की दो मोटर तीनों के द्वारा सिवनी रोड स्थित प्रिंस ढआबा के सामने झाडियों में छिपाना बताये जो उक्त आरोपियों के कब्जे से दो पनडुब्बी मोटर बरामद कर आरोपी को थाना कुण्डीपुरा के अपराध क्रमांक- 728/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस, एवं अपराध क्रमांक 729/2025 धारा-303(2) बी.एन.एस. में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय छिंदवाड़ा में पेश कर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी-(1) मंगल सतीष कुमरे पत्ता बलकरण कुमरे उम्र 22 साल निवासी रामगही थाना कुण्डीपुरा(2) जितेन्द्र उर्फ गोलू धुर्वे पिता सुरेश धुर्वे उम्र 32 साल निवासी ग्राम रामगढी थाना कुण्डीपुरा(3) सुनील पिता श्रीपाल मरकाम उम्र 33 साल निवासी रामगढी थाना कुण्डीपुरा

आरोपियो से जप्त सामग्री -(1) दो पन्नडुब्बी मोटर कीमती करीब 26000/- रूपये ।

विशेष भूमिका –– महेन्द्र भगत थाना प्रभारी कुण्डीपुरा, सहायक उपनिरीक्षक मनोज रघुवंशी, प्रधान आरक्षक विनोज राजपूत, आरक्षक- जीवन रघुवंशी, गजानंद मरपि की विशेष भूमिका रही।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें