सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जनजातिय कार्य विभाग द्वारा संचालित अंग्रेजी बालक आश्रम हरई में पूर्व में पदस्थ अधीक्षक पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा फोन पर दवाब बनाकर मनमर्जी से स्वीकृत पद से अधिक अपात्र लोगों को आश्रम में अतिथि शिक्षक के लिए नौकरी का रखने के लिए दबाव बनाया गया जिसका एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें बी ई ओ प्रकाश कालम्बे द्वारा तत्कालीन अधीक्षक कैलाश सूर्यवंशी को फोन पर आदेश दे रहे हैं ।
सुनिए वायरल ऑडियो


उक्त बी ई ओ के मनमाने आदेश पर आपत्ति उठाने वाले अधीक्षक को 28/8/2025 को बी ई ओ ने कार्य मुक्त कर दिया ।

अधीक्षक ने हाई कोर्ट की शरण ली कोर्ट ने 14/10/25अधीक्षक कैलाश सूर्यवंशी को राहत दी और पुनः कार्य करने का आदेश दिया ।

बर्तमान में अंग्रेजी बालक आश्रम हरई में अधीक्षक का कार्य महिला शिक्षिका रामेश्वरी डहरिया वर्ग एक द्वारा किया जा रहा है वही पूर्व में सहायक आयुक्त द्वारा आश्रम हरई में अधीक्षक का कार्य महिला शिक्षिका शक्ति सूर्यवंशी को बालक आश्रम होने का हवाला देते हुए 23/12/24 को हटा दिया था।

इस पूरे मामले में अधीक्षक कैलाश सूर्यवंशी का कहना है कि मुझे बी ई ओ द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है कोर्ट ने मुझे अधीक्षक के पद पर कार्य करने का आदेश दिया है सहायक आयुक्त द्वारा जो आदेश दिया जाएगा में उसका पालन करूंगा।
            
	














