Home AGRICULTURE छिंदवाड़ा : थोक खाद विक्रेता रिटेलर को ज्यादा दाम में बेच रहे...

छिंदवाड़ा : थोक खाद विक्रेता रिटेलर को ज्यादा दाम में बेच रहे खाद…..

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/ जिले में थोक उर्वरक विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचने और ट्रैकिंग (दहेज़) जैसी अतिरिक्त वसूली करने का मामला सामने आया है। इस मनमानी से खुदरा विक्रेताओं और क्षेत्र के किसानों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।खुदरा विक्रेताओं ने जिला कृषि उपसंचालक, सांसद, विधायक, कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी चौरई को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि थोक विक्रेता यूरिया, डीएपी सहित अन्य उर्वरक निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर दे रहे हैं, जिससे खुदरा व्यापारियों को मजबूरी में किसानों से अधिक दाम वसूलने पड़ रहे हैं।

ज्ञापन में कहा गया है कि “हमारी आजीविका किसानों से जुड़ी है। हम कृषकों को दवा, बीज एवं कृषि उपकरण भी उपलब्ध कराते हैं। लेकिन थोक विक्रेताओं की मनमानी के कारण किसानों का विश्वास हमसे उठता जा रहा है।”व्यापारियों ने यह भी बताया कि शासन के निर्देशानुसार पटवारी द्वारा सत्यापित कृषक पुस्तिका के आधार पर प्रति एकड़ दो बैग यूरिया और एक बैग डीएपी किसानों को निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए, परंतु वास्तविकता इसके विपरीत है। हमें दहेज़ के साथ रैक प्वाइंट से ही महंगे दामों में उर्वरक कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा दिए जा रहे हैं मजबूरी में किसानों को महंगे दामों में उर्वरक दहेज़ के साथ खरीदना पड़ता हैं।

मीडिया में भी “अन्नदाता से लूट” जैसी खबरें आ रही हैं, जिससे खुदरा विक्रेताओं की छवि धूमिल हो रही है।खुदरा विक्रेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि थोक और खुदरा स्तर पर उर्वरकों की निर्धारित बिक्री दर स्पष्ट रूप से तय की जाए और इस तरह की मनमानी पर रोक लगाई जाए, ताकि किसान निर्धारित मूल्य पर समय पर उर्वरक प्राप्त कर सकें और क्षेत्र में पारदर्शिता बनी रहे।

खुदरा विक्रेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि —➡️ थोक और खुदरा स्तर पर उर्वरकों की निर्धारित बिक्री दर स्पष्ट रूप से तय की जाए।➡️ थोक विक्रेताओं की अनियमितताओं की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए।➡️ किसानों को निर्धारित मूल्य पर समय पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाए, ताकि पारदर्शिता और विश्वास कायम रह सके।

पिछले सीजन में भी यह बात सामने आई थी मगर जिसका समाधान जिला प्रशासन नहीं कर सका

कलेक्टर से खुदरा विक्रेता बोले थोक विक्रेता उन्हें तय मूल्य से अधिक दर पर दे रहे यूरिया…

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें